19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिकनिक स्थलों पर रहेगी विशेष सुरक्षा, दंडाधिकारी तैनात

पिकनिक स्थलों पर रहेगी विशेष सुरक्षा, दंडाधिकारी तैनात- सभी पिकनिक स्पॉट पर फोर्स, दंडाधिकारी तैनात रहेंगे- किसी तरह की परेशानी होने पर लें मददवरीय संवाददाता, जमशेदपुरनववर्ष का आनंद लोग अपने परिवार व साथियों के साथ शांतिपूर्वक उठा सकें, इसलिए शहर के सभी पिकनिक स्पॉट पर फोर्स व दंडाधिकारी तैनात किये गये हैं. जुबिली पार्क, डिमना […]

पिकनिक स्थलों पर रहेगी विशेष सुरक्षा, दंडाधिकारी तैनात- सभी पिकनिक स्पॉट पर फोर्स, दंडाधिकारी तैनात रहेंगे- किसी तरह की परेशानी होने पर लें मददवरीय संवाददाता, जमशेदपुरनववर्ष का आनंद लोग अपने परिवार व साथियों के साथ शांतिपूर्वक उठा सकें, इसलिए शहर के सभी पिकनिक स्पॉट पर फोर्स व दंडाधिकारी तैनात किये गये हैं. जुबिली पार्क, डिमना लेक, हुडको डैम, थीम पार्क, सिदगोड़ा सूर्य मंदिर, दुमुहानी, कदमा भाटिया पार्क समेत पार्क में फोर्स व दंडाधिकारी की तैनाती की गयी है. गुरुवार को प्रभात खबर की टीम ने सभी पिकनिक स्पॉट पर सुरक्षा व्यवस्था देखी. इस दौरान सभी स्थानों पर फोर्स मौजूद पायी गयी. प्रशासन ने शराब पीने वाले, छेड़खानी करने वाले अौर हुड़दंग करने वालों की जांच व धर पकड़ के लिए अलग-अलग टीम गठित की है. जिला स्तरीय पदाधिकारियों को अलग-अलग पिकनिक स्पॉट की जिम्मेवारी दी गयी है. जुबिली पार्क व डिमना में पिकनिक मनाने वालों की सबसे ज्यादा भीड़ जुटती है, जिसे देखते हुए विशेष इंतजाम किये गये हैं. ——————ऐसी हरकत ना करें, कि दूसरों को परेशानी होपिकनिक स्पॉट पर ऐसी हरकत ना करें जिससे परिवार के साथ पिकनिक मनाने आयें लोगों को परेशानी हो अौर नये वर्ष के उत्साह में खलल पड़ें. पिकनिक स्पॉट पर शराब का सेवन, छेड़खानी, हुड़दंग करने, खतरनाक तरीके से बाइक चलाने पर पुलिस गिरफ्तार कर लेगी. नव वर्ष का पहला दिन हवालात में गुजारना पड़ेगा.——————परेशानी हो तो फोर्स -दंडाधिकारी से संपर्क करेंसभी पिकनिक स्पॉट पर फोर्स अौर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. सभी थाना प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र के पिकनिक स्पॉट में विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया है. किसी को पिकनिक स्पॉट पर किसी तरह की परेशानी होती है, तो वे पुलिस पदाधिकारी या दंडाधिकारी से मदद ले सकते हैं. साथ ही इन नंबरों पर भी संपर्क कर सूचना दे सकते हैं.एसएसपी- 9431706480पुलिस नियंत्रण कक्ष- 100, 2431030डिमना लेक के लिए- बोड़ाम थाना प्रभारी 9931641901,दंडाधिकारी एस भगत 9308157506जुबिली पार्क के लिए- बिष्टुपुर थाना प्रभारी 9431706497, दंडाधिकारी केके सिन्हा 9934336647,विभाकर 9703117505,हरेंद्र कुमार 9453329277सिदगोड़ा सूर्य मंदिर के लिए- सिदगोड़ा थाना प्रभारी 9431706508हुडको डैम थीम पार्क के लिए- टेल्को थाना प्रभारी 9431706510, दंडाधिकारी अभिनव मिश्रा 9386590001, विकास कच्छप 91621619553,पी कुजूर 9835951319कदमा भाटिया पार्क के लिए- कदमा थाना प्रभारी 9431706506सोनारी दुमुहानी घाट के लिए- सोनारी थाना प्रभारी 9431706507, दंडाधिकारी आरके शर्मा 9431309004

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें