15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घोड़े जैसी चाल, हाथी जैसी दुम… (फोटो ऋषि)

घोड़े जैसी चाल, हाथी जैसी दुम… (फोटो ऋषि) फ्लैग ::: नृत्य कला केंद्र बिष्टुपुर एवं डेफोडिल्स का वार्षिकोत्सव लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर नृत्य कला केंद्र बिष्टुपुर एवं प्री नर्सरी स्कूल डेफोडिल्स के वार्षिकोत्सव का आयोजन बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन में किया गया. इसमें मुख्य अतिथि विधायक रामचंद्र सहिस, विशिष्ट अतिथि टाटा वर्कर्स यूनियन के उपाध्यक्ष […]

घोड़े जैसी चाल, हाथी जैसी दुम… (फोटो ऋषि) फ्लैग ::: नृत्य कला केंद्र बिष्टुपुर एवं डेफोडिल्स का वार्षिकोत्सव लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर नृत्य कला केंद्र बिष्टुपुर एवं प्री नर्सरी स्कूल डेफोडिल्स के वार्षिकोत्सव का आयोजन बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन में किया गया. इसमें मुख्य अतिथि विधायक रामचंद्र सहिस, विशिष्ट अतिथि टाटा वर्कर्स यूनियन के उपाध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय थे. इस मौके पर नन्हें बच्चों ने रंग-बिरंगे नृत्य-संगीत कार्यक्रम पेश किये. डेफोडिल्स की अोर से प्रार्थना गॉड मेड द सन, गॉड मेड द ट्रीज पेश किया गया. इसके बाद बच्चों ने गणेश वंदना एवं माता-पिता को समर्पित यह तो सच है कि भगवान है…गीत व नृत्य पेश किया. कविगुुरु रचित पागला हवा र बादल दिने.., फुले-फुले दोले दोले की गीत पर नृत्य कला केंद्र के बच्चों ने नृत्य पेश किया. डेफोडिल्स के बच्चों ने घोड़े जैसी चाल, हाथी जैसी दुम…पर नृत्य किया. संचालन ईसा ने किया. नृत्य का निर्देशन प्रशांत कालिंदी, पिंकी मुखर्जी, प्रियंका अग्रवाल व मिस्टर रवि ने किया. आयोजन में अध्यक्ष व अधिवक्ता कृष्णा प्रसाद, सचिव सतपाल सिंह, विश्वजीत कालिंदी, अमिताभ दत्ता, रसमीत सिंह, जाहीद का योगदान रहा. स्वागत भाषण प्रिंसिपल पूनम एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रभारी मंदीप सिंह ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें