पूर्व में इको सेंसेटिव जोन को लेकर सरायकेला-खरसांवा जिले में कई चिमनी समेत क्रशर मशीन बंद करवा दी गयी थी. मास्टर प्लान तैयार होने के बाद जिला प्रशासन के पास किसी भी कार्रवाई को लेकर ठोस आधार मिल जायेगा. भारत सरकार के वन्य व पर्यावरण मंत्रालय की अोर से दलमा वन्य अभ्यारण्य को 2012 में इको सेंसेटिव जोन घोषित किया. इस क्षेत्र में किस प्रकार से काम किया जाये, इसे अब तक ना ही परिभाषित किया गया है अौर ना ही इस दिशा में कोई मास्टर प्लान तैयार किया जा सका था.
Advertisement
दलमा इको सेंसेटिव जोन का मास्टर प्लान तैयार करेगा एक्सएलआरआइ
जमशेदपुर : दलमा वन्य अभ्यारण्य क्षेत्र का मास्टर प्लान एक्सएलआरआइ तैयार करेगा. इसके लिए वन्य विभाग ने एक्सएलआरआइ प्रबंधन के साथ करार किया है. मास्टर प्लान में उक्त बातें शामिल किया जायेगा कि इको सेंसेटिव जोन में किस तरह से विकास संबंधी कार्य किये जायें. पूर्व में इको सेंसेटिव जोन को लेकर सरायकेला-खरसांवा जिले में […]
जमशेदपुर : दलमा वन्य अभ्यारण्य क्षेत्र का मास्टर प्लान एक्सएलआरआइ तैयार करेगा. इसके लिए वन्य विभाग ने एक्सएलआरआइ प्रबंधन के साथ करार किया है. मास्टर प्लान में उक्त बातें शामिल किया जायेगा कि इको सेंसेटिव जोन में किस तरह से विकास संबंधी कार्य किये जायें.
टाटा एल रघुराम को दिया गया है जिम्मा
एक्सएलआरआइ के स्ट्रेटिजिक मैनेजमेंट के एसोसिएट प्रोफेसर टाटा एल रघुराम से पिछले दिनों वन्य विभाग के पदाधिकारियों ने संपर्क किया था. इस दौरान दलमा वन्य अभ्यारण्य को लेकर मास्टर प्लान तैयार करने का जिम्मा दिया गया. टाटा एल ने रघुराम सौराष्ट्र यूनिर्वसिटी से वाइल्ड लाइफ बायोलॉजी, बायोडायर्वसिटी में पीएचडी किया है.
दलमा इको सेंसेटिव जोन का मास्टर प्लान तैयार करने की जिम्मेवारी वन्य विभाग ने दिया है. इसे लेकर रिसर्च वर्क फिलहाल चल रहा है. इसे तैयार करने में करीब 1 साल का समय लगेगा. – टाटा एल रघुराम, प्रोफेसर, स्ट्रेटेजिक मैनेजमेंट, एक्सएलआरआइ
जोनल प्लान बनाने की कवायद शुरू कर दी गयी है. बहुत जल्द हम लोग प्लान बनाकर भारत सरकार को सौंप देंगे. कोशिश होगी कि ऐसा प्लान बनें कि अन्य राज्यों के लिए भी मॉडल बन सकें. -बीसी निगम, पीसीसीएफ, झारखंड
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement