सलाना प्लानिंग : कुमार आनंदबिजलीनगेटिव न्यूज :1. गैर कंपनी क्षेत्र में टाटा पावर की बिजली की आपूर्ति शुरू नहीं हो सकी2. टाटा की 5 रेलवे कॉलोनी में नहीं पहुंची जुस्को की बिजली3. शिलान्यास के बाद एक साल से वाट जोह रहा बालीगुमा पावर ग्रिड, दो बार अलग-अलग मंत्री शिलान्यास किया.4. सिदगोड़ा पावर सब स्टेशन कोर्ट केस में अटका, मार्च में मुख्यमंत्री ने किया था शिलान्यास.5. एक साल में बिजली मंहगी हुई. गुड न्यूज :1. घाटशिला में अॉन लाइन बिजली बिल का भुगतान शुरू हुआ.2. बिजली कार्यालय के अलावा डाकघर से (प्रज्ञा केंद्र से अबतक शुरू नहीं हुआ, सरकार से निर्णय हो चुका है) बिजली बिल का भुगतान शुरू हुआ.3. बिजली आपूर्ति रहने से मिलेगा उपभोक्ता को हर्जाना, कानून में इस प्रावधान की जानकारी बिजली विभाग ने विज्ञापन के माध्यम से सार्वजनिक की.4. गैर कंपनी इलाके में 129 बस्ती में जुस्को की बिजली की आपूर्ति शुरू,एनएच अौर स्टेट पथनगेटिव न्यूज1. …इस साल भी नहीं पूरा हुआ एनएच 33 फोर लेन.2. एनएच 33 अौर एनएच 6 में बरागोडा हिस्से में सिमप्लेक्स कंपनी काम छोड़कर भागी, केंद्र सरकार के माथे पर पड़ा बोझ, एनएच बनाने टेंडर पर टेंडर.छूटे पसीने3. स्टेशन से बागबेड़ा बड़ौदा घाट की रेलवे से नहीं मिल पायी एनओसी, रोड निर्माण लटकागुड न्यूज1.टाटा रांची अौर टाटा बहरागोड़ा के जर्जर एनएच 33 को राज्य सरकार के फंड से मरम्मत कार्य कराया गया.2. हाता मुसाबनी रोड चालू,3. बिना उदघाटन के मानगो पारडीह अौर मानगो ओल्ड पुरूलिया रोड चालू.पानीनगेटिव न्यूज1. मानगो में छूटे हुए बस्ती में शिलान्यास के सवा माह भी काम शुरू नहीं.2. विश्व बैंक पोषित बागबेड़ा अौर छोटागोविंदपुर जलापूर्ति शिलान्यास के आठ माह बाद जमीन पर काम शुरू नहीं, संरचना निर्माण के लिए आठ माह स्थल बदला गया.गुड न्यूज1. पीपीपी मोड में मोहरदा की जलापूर्ति जुस्को को, कंपनी एरिया जैसी घर-घर शुद्ध पानी की आपूर्ति होगी.2. बिरसानगर- बागुनहातु के छुटे बस्ती (86 बस्ती के प्रमुख अौर सबसे बड़ी बस्ती) लिए 120 करोड़ की जलापूर्ति की नयी योजना तैयार.रेलवेनगेटिव न्यूज1. रेलवे का 40 लाख खर्च करना बेकार, फूट ओवर तोड़कर नया बनाने के चक्कर में योजना 3 साल पीछे हुई2. जुगसलाई अोवर ब्रिज बनाने से पीछे हटा रेल प्रशासन, गेंद राज्य सरकार के पास फेका.3. रेलवे तत्काल किराया बढ़ाया, 4. बिहार जाने वाले साउथ बिहार में तत्काल कोटा बंद किया.5. टिकट वेंडिगगुड न्यूज1. बजट में घोषित टाटा से वैयपन्नाहल्ली, टाटा चाकुलिया पैसेंजर एक्सप्रेस शुरू हुई.2. दूरंतो एक्सप्रेस का टाटानगर में ठहराव की रेलवे ने दी मंजूरी.3.टाटा में एक छत के नीचे आया जनरल अौर रिजर्वेशन टिकट काउंटर. खाद्य आपूर्तिगुड न्यूज1.राष्ट्रीय खाद्य अधिनियम लागू, गरीब लोगों को राशन, किरोसिन, चीनी आपूर्ति शुरू.2. छूटे हुए लोगों को नाम जोड़ने का मिला दूसरा मौका.3. राशन विभाग अॉन लाईन, नाम जोड़ने, छटने अॉन लाईन होंगे, पारदर्शिता का नया कदम.4. छह साल बाद राशन में आया गेहूं, नये राशन कार्ड पर बंटा.नगेटिव न्यूज1. सबको राशन कार्ड दिये बिना ही एपीएल कार्डधारियों का राशन कार्ड अक्तूबर माह से रद्द.2. नया राशन कार्ड बनाने के बाद जांच कर अहर्ता पूरा नहीं करने वाले का राशन कार्ड रद्द किया गया.3.
BREAKING NEWS
Advertisement
सलाना प्लानिंग : कुमार आनंद
सलाना प्लानिंग : कुमार आनंदबिजलीनगेटिव न्यूज :1. गैर कंपनी क्षेत्र में टाटा पावर की बिजली की आपूर्ति शुरू नहीं हो सकी2. टाटा की 5 रेलवे कॉलोनी में नहीं पहुंची जुस्को की बिजली3. शिलान्यास के बाद एक साल से वाट जोह रहा बालीगुमा पावर ग्रिड, दो बार अलग-अलग मंत्री शिलान्यास किया.4. सिदगोड़ा पावर सब स्टेशन कोर्ट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement