जमशेदपुर: टाटा स्टील के कर्मचारियों के ग्रेड रिवीजन और उपाध्यक्ष शिवेश वर्मा को यूनियन के कार्यो से अलग किये जाने का मुद्दा गरमाने वाला है.
इस मामले को लेकर यूनियन के ही 38 कमेटी मेंबरों के हस्ताक्षरित ज्ञापन महामंत्री बीके डिंडा को सौंपा गया है, जिसमें यह मांग की गयी है कि कमेटी मीटिंग जो 4 दिसंबर को सुबह ग्यारह बजे से यूनियन परिसर में होने वाली है, उस मीटिंग में इन सवालों पर वे लोग यूनियन पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण चाहते है. हालांकि, मीटिंग में एजेंडा सिर्फ श्रद्धांजलि, एकाउंट्स को पारित करना और पिछली मीटिंग के मिनट्स को कंफर्म करना ही शामिल है.
यूनियन के संविधान के मुताबिक, अगर कोई भी कमेटी मेंबर कमेटी मीटिंग में सवाल उठाने के लिए अपना आवेदन दे देते है तो उसको मौका दिया जाता है. इस संविधान का लाभ कमेटी मेंबरों ने उठाया है. इससे सबको लाभ होने जा रहा है. 38 कमेटी मेंबरों के हस्ताक्षर पर महामंत्री बीके डिंडा ने कुछ कहने से इनकार कर दिया है.