10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युगद्रष्टा-युगस्रष्टा साहत्यिकार थे बेनीपुरी : डॉ पंकज

युगद्रष्टा-युगस्रष्टा साहित्यकार थे बेनीपुरी : डॉ पंकज(फोटो हैरी की होगी)फ्लैग : बेनीपुरी साहित्य परिषद ने मनायी बेनीपुरी जयंतीलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर कलम के जादूगर के रूप में ख्यात रामवृक्ष बेनीपुरी मानवता की तलाश में ही साहित्यकार हो गये. बेनीपुरी युगद्रष्टा एवं युगस्रष्टा साहित्यकार थे, जिन्होंने मानव जीवन का सांचा बदल दिया. उक्त बातें ख्यात कवि […]

युगद्रष्टा-युगस्रष्टा साहित्यकार थे बेनीपुरी : डॉ पंकज(फोटो हैरी की होगी)फ्लैग : बेनीपुरी साहित्य परिषद ने मनायी बेनीपुरी जयंतीलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर कलम के जादूगर के रूप में ख्यात रामवृक्ष बेनीपुरी मानवता की तलाश में ही साहित्यकार हो गये. बेनीपुरी युगद्रष्टा एवं युगस्रष्टा साहित्यकार थे, जिन्होंने मानव जीवन का सांचा बदल दिया. उक्त बातें ख्यात कवि साहित्यकार डॉ संजय पंकज ने कहीं. वे रविवार शाम श्रीकृष्ण सिन्हा संस्थान के तत्वावधान में आयोजित बेनीपुरी जयंती समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे.उन्होंने कहा कि बेनीपुरी लोक चेतना को जीनेवाले साहित्यकार थे, जिनके विचार में श्रमिक का महत्व सम्राट से कम नहीं था. बेनीपुरी को सबसे बड़ा शब्द चित्रकार बताते हुए डॉ पंकज ने कहा कि साहित्य की हर विधा में उनकी लेखनी समान गति से चली, जिसके कारण ही वे कलम के जादूगर कहलाये. वहीं, विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रशासनिक अधिकारी राजीव कुमार सिंह ने कहा कि बेनीपुरी ने अपने दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदल दिया. विशिष्ट अतिथि रामजी प्र सिंह ‘शिवांश’ ने बेनीपुरी को बहुआयामी व्यक्तित्व का धनी बताया. उन्होंने बेनीपुरी के जीवन पर आधारित स्वरचित कविता भी प्रस्तुत की. आयोजन में नगर के तीन लोगों, सीनियर सिटीजन फोरम के अध्यक्ष शिवपूजन सिंह, अधिवक्ता सुरेंद्र यादव व समाजसेवी सुमित कर को सम्मानित किया गया. दूसरी ओर बेनीपुरी साहित्य परिषद की ओर से इस अवसर पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में सफल आये छात्रों को पुरस्कृत किया गया. इनमें टिनप्लेट महिला इंटर कॉलेज की कृतिका कुमारी को प्रथम, चिन्मया विद्यालय की रूपाली देव को द्वितीय व शिवांक मिश्रा को तृतीय पुरस्कार दिया गया. प्रतियोगिता के दूसरे वर्ग में एसकेपीएस की संध्या कुमारी को प्रथम, गुरुनानक उवि की ट्वींकल कुमारी को द्वितीय व सिस्टर निवेदिता स्कूल की प्रियंका सुतार को तृतीय पुरस्कार मिला. समारोह की अध्यक्षता संस्थान के महासचिव हरिवल्लभ सिंह आरसी व संचालन वरिष्ठ साहित्यकार राजदेव सिन्हा ने किया. इस मौक पर शहर के कई साहित्यकार मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें