7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिकार के लिए एक और उलगुलान जरूरी (हैरी 18)

अधिकार के लिए एक आैर उलगुलान जरूरी (हैरी 18)- शहीद निर्मल महताे का 65वां जयंती समाराेह में बोले चंपई सोरेन – उलियान में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे झामुमो के कई नेता उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरझामुमाे के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष शहीद निर्मल महताे की 65वीं जयंती पर उनके स्मारक स्थल पर एक सभा की गयी. मौके […]

अधिकार के लिए एक आैर उलगुलान जरूरी (हैरी 18)- शहीद निर्मल महताे का 65वां जयंती समाराेह में बोले चंपई सोरेन – उलियान में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे झामुमो के कई नेता उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरझामुमाे के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष शहीद निर्मल महताे की 65वीं जयंती पर उनके स्मारक स्थल पर एक सभा की गयी. मौके पर पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष चंपई साेरेन ने कहा कि रघुवर सरकार से जनता को सिर्फ आश्वासन दिया है. सरकार विभिन्न संचार माध्यमों के जरिये अपनी छवि चमका रही है. झारखंडियाें काे विस्थापित करने, उनके अधिकार छीनने की कवायद चल रही है. लेकिन काेल्हान में तीन कारखाने लगाकर 300 गांवों काे उजाड़ने की सरकार की मंशा पूरा नहीं हाेने देंगे. विस्थापन का दंश झेल रहे झारखंडी एक बार फिर आंदाेलन करेंगे. झारखंडियाें काे अपने हक आैर अधिकार के लिए एक बार फिर उलगुलान की जरूरत है. ठेका विधेयक अमीरों को लाभ देने के लिए श्री साेरेन ने कहा कि अमीराें काे लाभ पहुंचाने के लिए सरकार ठेका विधेयक पारित कर रही है. इससे गरीबाें काे नुकसान हाेगा. पहले ही ठेका मजदूरों को काेई नहीं सुनता. यह नियम लागू हाेते ही गरीब कहीं के नहीं रह जायेंगे. सदन में इसका झामुमाे ने विरोध किया. अब यह लड़ाई सड़क-गांव तक ले जायेंगे. श्री सोरेन ने कहा कि एक साल बीतने काे है. वर्तमान सरकार के कामकाज से जनता का माेहभंग हाे चुका है. 15 साल में सबसे अधिक समय भाजपा ने यहां राज किया. इस दौरान सिर्फ भ्रष्टाचार काे बढ़ावा दिया गया. सरकार के सभी विभाग की स्थिति खराब : कुणाल षाड़ंगीपार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता सह बहरागाेड़ा विधायक कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि झारखंड सरकार के सभी विभागाें का बुरा हाल है. एमजीएम में शव काे चूहे खा रहे हैं, एनएच की स्थिति खराब है, सुवर्णरेखा परियाेजना के अधिकारी मालामाल हाे रहे हैं, मिड डे मिल में कीड़े निकल रहे हैं, खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत गरीबाें काे ठगा जा रहा है, राशन नहीं दिया जा रहा है. नाम छूटनेवालाें से जाेड़ने के लिए ब्लॉक में आने काे कहा जा रहा है. सरकार को गांव स्तर पर अभियान चलाकर छूटे लोगों का नाम राशन कार्ड में जाेड़ना चाहिए. यह सरकार केवल याेजनाएं दिखाकर पीएम से पीठ थपथपाना चाहती है. पेयजल के लिए सरकार के पास अगले साल के लिए काेई प्लान नहीं है. मां तारा कंपनी की तरह राज्य की कई कंपनियां मजदूराें का शाेषण कर सरकारी राजस्व काे चूना लगा रही हैं. सुवर्णरेखा परियाेजना के अधिकारी 15 वर्षाें से इसी जिला में जमे हुए हैं. उनकी संपति की सीबीआइ से जांच करायी जानी चाहिए. सिर्फ घोषणाएं कर रही रघुवर सरकार : रामदास सोरेनजिलाध्यक्ष रामदास साेरेन ने कहा कि सरकार ने जितनी घाेषणाएं की हैं, उतना काम करे ताे लाेगाें का भला हाेगा. लाेगाें की जमीन वापस दिलाने के लिए सरकार ने जाे आदेश जारी किया, उसका विज्ञापन अंतिम दिन प्रकाशित किया गया. आवेदन कंप्यूटर से स्वीकार किया जाना था, उस दिन सिस्टम ही ठप हाे गया. डाेमिसाइल नीति की घाेषणा तय कर सरकार पीछे हट गयी. शिक्षक बहाली समेत अन्य कई ऐसे मुद्दे हैं, जिन पर सरकार की कथनी आैर करनी में अंतर है. पंचायत चुनाव में जिस तरह झामुमाे समर्थित उम्मीदवार जीत कर आये हैं, वह विधानसभा चुनाव के पूर्व की एक झांकी है. सभा काे झामुमाे नेता माेहन कर्मकार, राजू गिरि, प्रमाेद लाल, लालटू महताे ने भी संबाेधित किया. सभा का संचालन झायुमाे के जिलाध्यक्ष महावीर मुर्मू ने किया. इस अवसर पर कमलजीत कौर गिल, मंगल कालिंदी, राेड़ेया साेरेन, सुनील कुमार महताे, फणी भूषण महताे, प्रमाेद लाल, जिप सदस्य शिव चरण हांसदा, सत्यवान नायक, अर्जुन पूर्ति, गणेश चाैधरी, शिव चरण मुखी, सागेन पूर्ति, नसर फिरदाैसी, अजय रजक, गुरमीत सिंह गिल, अरुण कुमार, सफदर, ब्रजेश पांडेय, माेहम्मद समद समेत अन्य माैजूद थे. गुरुजी और सविता की नहीं हुई मुलाकातझामुमाे की केंद्रीय उपाध्यक्ष सविता महताे आैर पार्टी सुप्रीमो शिबू साेरेन की मुलाकात नहीं हाे पायी. गुरुजी उलियान पहुंचे और समाधि पर पुष्प अर्पित की. इस दाैरान किसी ने यह जानकारी सविता तक नहीं पहुंचायी कि गुरुजी आ रहे हैं. गुरुजी करीब 15 मिनट वहां रुके आैर रांची के लिए रवाना हाे गये. यह चर्चा का विषय बना रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें