19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैंगबर के बताये मार्ग पर चलने की मांगी दुआ (24 जुगसलाई)

पैंगबर के बताये मार्ग पर चलने की मांगी दुआ (24 जुगसलाई)- जुगसलाई से निकला सामूहिक जुलूस ए मोहम्मदी उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर जुगसलाई से ईदगाह मैदान से गुरुवार की सुबह साढ़े नौ बजे जुलूस ए मोहम्मदी निकाला गया. आशीकान ए रसूल कमेटी, गुलामआन ए रसूल कमेटी, गोल्ड क्लब, जेडीएफए और खान इलेवन क्लब से जुड़े सदस्यों […]

पैंगबर के बताये मार्ग पर चलने की मांगी दुआ (24 जुगसलाई)- जुगसलाई से निकला सामूहिक जुलूस ए मोहम्मदी उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर जुगसलाई से ईदगाह मैदान से गुरुवार की सुबह साढ़े नौ बजे जुलूस ए मोहम्मदी निकाला गया. आशीकान ए रसूल कमेटी, गुलामआन ए रसूल कमेटी, गोल्ड क्लब, जेडीएफए और खान इलेवन क्लब से जुड़े सदस्यों सहति करीब दो दर्जन दो दर्जन स्वयंसेवी संस्था जुगसलाई के मोहल्लों के पेश ए इमाम और उलेमाआें के नेतृत्व में जुलूस में शामिल हुए. इसमें काफी शैदाए मुस्तफा शामिल हुए. इसमें मौलाना सलाउद्दीन निजामी, मोतिउल्ला हबिबी, मोहम्मद काजी मुश्ताक, मौलाना कमाल, हाजी मोहम्मद इसहाक, मौलाना मेराज फैजी, मौलाना माेहम्मद अफरोज आदि हैं. जुगसलाई रेलवे फाटक के पास जुलूस 11 बजे पहुंचा. यहां काजी मुश्ताक ने नात ए पाक पेश की. मोतिउल्लाह हबीबी ने देश और राज्य की तरक्की के साथ पैगंबर ए मोहम्मद के बताए रास्तों पर चलने की तौफिक अता करने की दुआ की. इस मौके पर अजीज गद्दी, कमाल गद्दी, शकील गद्दी, यासीन गद्दी, अब्बास अंसारी, तसव्वर खान, मोहम्मद नौशाद आलम, इमरान वारसी, इम्तियाज हुसैन, मोहम्मद इजहारूल हक, माेहम्मद समद आदि उपस्थित थे. जुलूस-ए-मोहम्मदी अनुशासित और संयम से निकलने के लिए कारी इसहाक अंजुम ने लोगों को मुबारकबाद दी है.मुसलिम नौजवान गौसिया कमेटी ने ओल्ड पुरूलिया रोड आजाद नगर में लंगर का आयोजन किया. गरीब नवाज कॉलोनी आजाद नगर में भी स्थानीय लोगों ने लंगर का आयोजन किया. जाकिरनगर नौजवान मुहरम कमेटी की ओर से जाकिरनगर चौक पर लंगर लगाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें