19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साढ़े तीन घंटे बंधक रहे पदाधिकारी

जमशेदपुर: टाटा-मोटर्स की ठेका कंपनी प्रोविज़ मैनिसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारियों के साथ शनिवार को भाजपा घोड़ाबांधा मंडल द्वारा टेल्को टाउन कार्यालय में तालाबंदी की गयी और घेराव किया गया. करीब साढ़े तीन घंटे तक चले इस विरोध-प्रदर्शन के दौरान पदाधिकारियों को बंधक बनाये रखा गया. उन्हें अंदर ही रखकर तालाबंदी कर दी गयी थी. […]

जमशेदपुर: टाटा-मोटर्स की ठेका कंपनी प्रोविज़ मैनिसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारियों के साथ शनिवार को भाजपा घोड़ाबांधा मंडल द्वारा टेल्को टाउन कार्यालय में तालाबंदी की गयी और घेराव किया गया. करीब साढ़े तीन घंटे तक चले इस विरोध-प्रदर्शन के दौरान पदाधिकारियों को बंधक बनाये रखा गया. उन्हें अंदर ही रखकर तालाबंदी कर दी गयी थी.

पूर्वाह्न् साढ़े ग्यारह बजे से अपराह्न् तीन बजे तक यह आंदोलन चला. प्रोविज़ कंपनी ने अपने कर्मचारियों को पीएफ, अवकाश की राशि, एरियर एवं बोनस की राशि पिछले सात महीनों से भुगतान नहीं किया था.

प्रबंधन कर्मचारियों को राशि भुगतान के लिए आश्वासन के साथ-साथ टाल-मटोल की रणनीति के तहत काम कर रहा था. अंतत: कर्मचारियों ने आंदोलनात्मक रुख अख्तियार किया. इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र राय ने कहा कि टाटा-मोटर्स प्रबंधन को भी देखना चाहिए कि ठेका कंपनियां अपने मजदूरों का सही वेतन दे रही है या नहीं इसका निरीक्षण समय-समय पर करती रहे ताकि लोगों का हक मारा नहीं जा सके. अपराह्न् करीब तीन बजे त्रिपक्षीय वार्ता हुई, जिसके बाद मामला शांत हो पाया.त्रिपक्षीय बैठक के पश्चात यह निर्णय हुआ की 6 दिसम्बर तक कंपनी द्वारा कर्मचारियों का सभी प्रकार के बकाया भुगतान कर दिया जायेगा. उक्त निर्णय के लिखित आश्वासन के पश्चात विरोध प्रदर्शन समाप्त हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें