11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमजीएम मेडिकल कॉलेज : किताब खरीद में भारी घोटाला! फोटो हैरी की

एमजीएम मेडिकल कॉलेज : किताब खरीद में भारी घोटाला! फोटो हैरी कीफ्लैग- पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता ने सीएम से शिकायत की, प्रेस कांफ्रेंस में लगाया आरोप- सीबीआइ जांच व कार्रवाई की मांग कीलगाये गये आरोप 1. 3.37 लाख रुपये की किताब के लिए 75 लाख का भुगतान2. क्रय समिति की अनदेखी कर एक ही आपूर्तिकर्ता […]

एमजीएम मेडिकल कॉलेज : किताब खरीद में भारी घोटाला! फोटो हैरी कीफ्लैग- पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता ने सीएम से शिकायत की, प्रेस कांफ्रेंस में लगाया आरोप- सीबीआइ जांच व कार्रवाई की मांग कीलगाये गये आरोप 1. 3.37 लाख रुपये की किताब के लिए 75 लाख का भुगतान2. क्रय समिति की अनदेखी कर एक ही आपूर्तिकर्ता से 15 सालों तक किताब खरीदी3. आपूर्तिकर्ता रांची का, 15 सालों में दो नाम से फर्म, टेंडर प्रक्रिया में दो नामों का एजेंसी के बावजूद हर साल लाखों का टेंडर हासिल किया वरीय संवाददाता, जमशेदपुरपूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता ने सोमवार को तिलक पुस्तकालय में प्रेस कांफ्रेंस कर एमजीएम मेडिकल कॉलेज में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के 90 छात्रों के लिए किताब खरीद घोटाला का आरोप लगाया. श्री गुप्ता ने कहा कि नियमानुसार 2014-15 में 90 छात्रों के लिए 45 सेट किताब की खरीद टेंडर के माध्यम से 3,37,500 रुपये में होनी चाहिए. जबकि अधिकारी, बिचौलिया अौर अापूर्तिकर्ता की सांठगांठ से बाजार मूल्य से ज्यादा 75 लाख रुपये में किताब खरीदी गयी. यह जानकारी सूचना के अधिकार के तहत मिली है. वहीं 75 लाख की किताब खरीद के लिए प्रशासन ने 55 लाख का टेंडर निकाला था. इसके अलावा टेंडर फाइनल करने के लिए जिला प्रशासन के क्रय समिति ने आपूर्तिकर्ता से किताब का रेट कम करने की बजाय ज्यादा मूल्य दिया. वहीं आपूर्तिकर्ता ने 75 लाख रुपये भुगतान लेने के बाद अबतक सभी किताब की अापूर्ति नहीं की. उन्होंने आरोप लगाया कि इसी तरह उक्त आपूर्तिकर्ता ने रिम्स मेडिकल कॉलेज अौर धनबाद मेडिकल कॉलेज के लिए किताब आपूर्ति में भारी घोटाला किया है. श्री गुप्ता ने कहा उन्होंने मुख्यमंत्री रघुवर दास से लिखित शिकायत कर सीबीआइ जांच की मांग की है. वहीं दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. श्री गुप्ता ने कहा कि यदि राज्य सरकार घोटाले में जल्द उचित कार्रवाई नहीं करती है, तो वे सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगे. इसके बाद न्यायालय में जनहित याचिका दायर करेंगे. ये मौजूद थेप्रेस कांफ्रेंस में जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय खां, आनंद बिहारी दुबे, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य जम्मी भास्कर, अमरजीतनाथ मिश्रा, मनोज झा, धर्मेंद्र सोनकर, अमित, संजय सिंह आजाद, सूर्या राव, अपर्णा गुहा, जमशेदपुर लोकसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष परिषोत सिंह समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें