विश्व शांति के लिए दौड़े दो हजार लोग रन फॉर पीस के तहत मैराथन दौड़ आयोजित-सोमवार से शुरू होगा प्रिलिम्स राउंड, शामिल होंगे 76 स्कूलों से करीब 7000 बच्चेजमशेदपुर. टाटा मोटर्स के ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी जीईटी के वार्षिक कार्यक्रम व्हील्स 2015 की शुरुआत रविवार को मैराथन दौड़ से साथ हुई. रन फॉर पीस के लिए जुटे करीब 2000 प्रतिभागियों को टाटा मोटर्स के प्लांट हेड एबी लाल ने सुमंत मुलगावकर स्टेडियम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह दौड़ टेल्को कॉलोनी से गुजरते हुए करीब 4 किलोमीटर का सफर तय करने के बाद टेल्को स्टेडियम पहुंचकर समाप्त हुई. दौड़ में खुद प्लांट हेड एबी लाल, पत्नी भारती लाल, जीएम मानस मिश्रा, सुमंत सिन्हा, रवि सिंह, रंजीत धर समेत कई कंपनी पदाधिकारी शामिल हुए. अंत में मैराथन के विजेताओं को प्लांट एबी लाल तथा व्हील्स के चेयरमैन सह टाटा मोटर्स के जीएम मानस मिश्रा ने साइकिल देकर पुरस्कृत किया. ये रहे विजेता :पुरुष वर्ग : प्रथम-खेला सोरेन, द्वितीय-दुखा राजा, तृतीय-रमेश ऋषि महिला वर्ग : प्रथम-इक्रा फातिमा, द्वितीय दीपाली-गोराज, तृतीय-सीतू कुमारी कर्मचारी वर्ग : प्रथम-रविंद्र मुंडा, द्वितीय-जावेद मियांदाद, तृतीय-नाजीर आज से शुरू हाेंगे प्रिलिम्स व्हील्स का प्रिलिम्स राउंड सोमवार से शुरू होगा जो बुधवार तक चलेगा. इसमें शहर के 76 स्कूल व कॉलेजों के लगभग 7000 बच्चे हिस्सा लेेंगे. प्रतियोगिता सुबह 9 बजे से टेल्को रिक्रियेशन क्लब, टेल्को क्लब आदि स्थानों पर होगी. इसमें इलुमिनाटी, स्पेशल बी, रंगमंच, गली क्रिकेट, कॉन्सट्रक्टो वर्कशॉप, एडजैप आदि का आयोजन होगा. फाइनल में रोंकिणी गुप्ता से सूरज जगन तक करेंगे परफॉर्मतीन दिनों तक प्रिलिम्स राउंड चलने के बाद फाइनल कार्यक्रम 8-10 जनवरी तक होगा. जिसमें 8 जनवरी को गायिका रोंकिणी गुप्ता (सारेगामा की विजेता व मराठी फिल्मों की गायिका) व 9 जनवरी को रॉक फ्यूजन बैंड ‘लागोरी’ की टीम व 10 जनवरी को सूरज जगन (थ्री इडियट्स फिल्म के पार्श्वगायक) अपने सुरों से समां बांधेंगे.
BREAKING NEWS
Advertisement
वश्वि शांति के लिए दौड़े दो हजार लोग
विश्व शांति के लिए दौड़े दो हजार लोग रन फॉर पीस के तहत मैराथन दौड़ आयोजित-सोमवार से शुरू होगा प्रिलिम्स राउंड, शामिल होंगे 76 स्कूलों से करीब 7000 बच्चेजमशेदपुर. टाटा मोटर्स के ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी जीईटी के वार्षिक कार्यक्रम व्हील्स 2015 की शुरुआत रविवार को मैराथन दौड़ से साथ हुई. रन फॉर पीस के लिए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement