शहरी क्षेत्र में 35 जगहों पर जलाये जा रहे अलाव ( फोटो आयेगा -जेएनएसी क्षेत्र में 21, एमएनएसी क्षेत्र में 7 और जुगसलाई नगरपालिका क्षेत्र में 7 जगहों पर रखे गये अलावसंवाददाता, जमशेदपुर. ठंड को देखते हुए शहरी क्षेत्र के तीनों निकायों द्वारा जलाने कार्य शुरू कर दिया गया है. जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र में 21, मानगो अधिसूचित क्षेत्र में 7 और जुगसलाई नगरपालिका क्षेत्र में 7 जगहों पर अलाव जलाया जा रहा है. जो ठंड रहने तक जारी रहेगा. जेएनएसी क्षेत्र : रूपनगर चौक सोनारी, कागलनगर चौक सोनारी, एरोड्रम ऑटो स्टैंड के समीप सोनारी, शीतला मंदिर उलियान चौक कदमा, गणेश पूजा मैदान एम टू चौक कदमा, बैंक ऑफ बड़ौदा टेंपो स्टैंड के समीप बिष्टुपुर, डायगनल रोड टेंपो स्टैंड के पास, दुर्गापूजा मैदान चौक बर्मामांइस, फूड प्लाजा चौक गोलमुरी, टेंपो स्टैंड चौक बारीडीह, भुइयाडीह पुल के पास, मानगो बस स्टैंड, एमजीएम अस्पताल, बड़ा गोलचक्कर साकची, मिनी बस स्टैंड पोस्ट ऑफिस के पास, साकची 9 नंबर स्टैंड के पास, शीतला मंदिर चौक के समीप, मरसी अस्पताल चौक बारीडीह, टिनप्लेट चौक, आरोग्य भवन चौक कदमा, खरकई ब्रिज के निकट बिष्टुपुर. मानगो अक्षेस : मानगो चौक, पारडीह चौक, डिमना चौक, टाइगुटू हनुमान मंदिर के पास, जवाहर नगर रोड नंबर 15, गरीब नवाज कॉलोनी, आेल्ड पुरुलिया रोड, अाशियाना सुमन होटल के पास आदि.जुगसलाई नगरपालिका क्षेत्र : जुगसलाई कुंवर सिंह चौक , नगरपालिका कार्यालय के समीप, रेलवे स्टेशन इन और आउट गेट के समीप, जुगसलाई फाटक के समीप, जुगसलाई नया बाजार टीओपी के पास, जुगसलाई गौशाला चौक के समीप.
BREAKING NEWS
Advertisement
शहरी क्षेत्र में 35 जगहों पर जलाये जा रहे अलाव ( फोटो आयेगा
शहरी क्षेत्र में 35 जगहों पर जलाये जा रहे अलाव ( फोटो आयेगा -जेएनएसी क्षेत्र में 21, एमएनएसी क्षेत्र में 7 और जुगसलाई नगरपालिका क्षेत्र में 7 जगहों पर रखे गये अलावसंवाददाता, जमशेदपुर. ठंड को देखते हुए शहरी क्षेत्र के तीनों निकायों द्वारा जलाने कार्य शुरू कर दिया गया है. जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र में 21, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement