9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएड कॉलेज खोलेगा डीबीएमएस

बीएड कॉलेज खोलेगा डीबीएमएस हैरी 4 फ्लैग :50 साल का हुआ डीबीएमएस इंगलिश स्कूल, 21 से होगा समारोह हाइलाइटर :::: उद्घाटन सत्र में शिरकत करेंगे मुख्यमंत्री रघुवर दासलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर डीबीएमएस इंगलिश स्कूल ने अपनी स्थापना के 50 साल पूरे कर लिये हैं. इस अवसर पर 21 से 23 दिसंबर तक समारोह आयोजित होंगे. […]

बीएड कॉलेज खोलेगा डीबीएमएस हैरी 4 फ्लैग :50 साल का हुआ डीबीएमएस इंगलिश स्कूल, 21 से होगा समारोह हाइलाइटर :::: उद्घाटन सत्र में शिरकत करेंगे मुख्यमंत्री रघुवर दासलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर डीबीएमएस इंगलिश स्कूल ने अपनी स्थापना के 50 साल पूरे कर लिये हैं. इस अवसर पर 21 से 23 दिसंबर तक समारोह आयोजित होंगे. स्कूल के पूर्व छात्रों व शिक्षकों को सम्मानित किया जायेगा. उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री रघुवर दास होंगे. यह जानकारी शुक्रवार को स्कूल परिसर में संवाददाताओं को दी गयी. स्कूल मैनेजिंग कमेटी के ज्वाइंट चेयरपर्सन बी चंद्रशेखर ने बताया कि स्कूल का अगला लक्ष्य 2016 के जून तक बीएड कॉलेज खोलना है. प्रेस वार्ता में चेयरपर्सन भानुमति नीलकंठन, ज्वाइंट चेयरपर्सन बी चंद्रशेखर, ललिता चंद्रशेखर, प्रिंसिपल रजनी शेखर, सचिव हेमा राघवन, कोषाध्यक्ष लक्ष्मीवर्द्धराजन व पूर्व छात्रा रंजना मिश्रा उपस्थित थे. ———- कार्यक्रम एक नजर में 21 दिसंबर : सुबह उद्घाटन सत्र, पूर्व छात्र-छात्राअों अौर वर्तमान विद्यार्थियों के बीच इंट्रैक्शन, शाम में कल्चरल प्रोग्राम 22 दिसंबर : सुबह स्कूल के पूर्व छात्र-छात्राअों के बीच डिस्टिंग्विस्ड एल्यूमिनी अवाॅर्ड व पूर्व शिक्षक व स्टाफ का सम्मान, शाम में पूर्व छात्र-छात्राअों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम 23 दिसंबर : सुबह स्कूल के संस्थापक शिक्षक-शिक्षिकाअों, वर्तमान शिक्षक-शिक्षिकाअों व स्टाफ का सम्मान, शाम में स्कूल के 50 साल के सफर पर डॉक्यूमेंट्री रिलीज, सांस्कृतिक समारोह नहीं आएंगे माधवन, तनुश्री, इम्तियाज अली व स्मृति ईरानी : समारोह के लिए केंद्रीय मानव संसाधन विकास विभाग मंत्री स्मृति ईरानी, अभिनेता आर माघवन, अभिनेत्री तनुश्री दत्ता व निर्देशक इम्तियाज अली को भी आमंत्रित किया गया था. लेकिन, व्यस्तताओं की वजह से ये लोग नहीं आ पाएंगे. महज 15 रुपये थी फीस : वर्ष 1965 में जब स्कूल की स्थापना हुई थी, उस वक्त जमशेदपुर में इंगलिश माध्यम के सिर्फ दो स्कूल हुआ करते थे. पहला लोयोला स्कूल अौर दूसरा सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल. डीबीएमएस इंगलिश स्कूल शहर का पहला स्कूल को-एड स्कूल था. स्थापना के वक्त स्कूल की महज 15 रुपये थी. वहीं शिक्षकों को 100 रुपये और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को 50 रुपये वेतन दिया जाता था. बच्चों की एेंठन खतरनाक : नीलकंठन स्कूल मैनेजिंग कमेटी की चेयरपर्सन भानुमति नीलकंठन ने कहा कि आज के बच्चों में एेंठन आ रहा है. उनमें संस्कारों में काफी कमी आयी है. इसके लिए सब सामूहिक रूप से जिम्मेवार हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें