11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैलकुलेटर से भी तेज जोड़-घटाव करेंगे बच्चे, फोटो ऋषि या ब्रेन वेव्स नाम से

कैलकुलेटर से भी तेज जोड़-घटाव करेंगे बच्चे, फोटो ऋषि या ब्रेन वेव्स नाम से सबुज कल्याण संघ टेल्को में ब्रेन वेव्स अकादमी द्वारा बीडब्ल्यूए अमेजिंग-2015 प्रतियोगिता 20 को जमशेदपुर. बिष्टुपुर इनर सर्किल रोड स्थित तलवार बिल्डिंग में ब्रेन वेव्स अकादमी ने प्रेसवार्ता आयोजन की. जिसमें अकादमी की सेंटर हेड नीला सिंह व सचिव-अरविंद कुमार ने […]

कैलकुलेटर से भी तेज जोड़-घटाव करेंगे बच्चे, फोटो ऋषि या ब्रेन वेव्स नाम से सबुज कल्याण संघ टेल्को में ब्रेन वेव्स अकादमी द्वारा बीडब्ल्यूए अमेजिंग-2015 प्रतियोगिता 20 को जमशेदपुर. बिष्टुपुर इनर सर्किल रोड स्थित तलवार बिल्डिंग में ब्रेन वेव्स अकादमी ने प्रेसवार्ता आयोजन की. जिसमें अकादमी की सेंटर हेड नीला सिंह व सचिव-अरविंद कुमार ने बताया कि 20 दिसंबर को सबुज कल्याण संघ टेल्को में बीडब्ल्यूए अमेजिंग-2015 प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. इसमें स्कूली बच्चे अंकगणित व आइक्यू से गुजरते हुए अपनी बुद्धिमता का परिचय देंगे. बच्चे कैलकुलेटर से भी ज्यादा तेज गति से सेकेंडों में जोड़-भाग करके दिखायेंगे. प्रतियोगिता का मुख्य मकसद बच्चों का मानसिक विकास करना है. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि-टाटा मोटर्स के महाप्रबंधक मानस मिश्रा व विशिष्ट अतिथि-झाविमो के केंद्रीय संगठन सचिव अभय सिंह व विभिन्न स्कूलों के प्रिंसिपल मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रिंयका, कंचन, ज्योति, नुपुर, प्रिया, वीणा, तनिषा, अंजना, जयंती, मीरा, स्वाति, सुजाता, पुनम, अंजलि, राजु, सुधीर, अरविंद, डीएन पटेल, बीके सिंह, केके सिंह, जितेंद्र, रामप्रवेश, रागिनी, प्रतिमा लगे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें