यूएएन एक्टिवेशन में जमशेदपुर चौथे स्थान पर (मनमाेहन 8)- काेल्हान के 3.25 लाख कामगाराें में 1.59 लाख का यूएएन हुआ एक्टिवेट- देश के 124 इपीएफओ कार्यालयों की रिपोर्ट जारी उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरकर्मचारी भविष्य निधि संगठन (इपीएफओ) का मानगाे स्थित काेल्हान कार्यालय यूएएन एक्टिवेशन में देश में चौथे स्थान पर है. देश के 124 इपीएफ कार्यालयाें में मानगो को उक्त स्थान मिला है. काेल्हान क्षेत्र के 3.25 लाख कामगाराें में से 1.59 लाख ने अपना यूएएन एक्टिवेट कर लिया है. क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त जय कुमार ने मंगलवार काे अपने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस में उक्त जानकारी दी. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने नवंबर में कर्मचारियाें की सुविधा के लिए क्रांतिकारी परिवर्तन लाते हुए एक नयी प्रक्रिया शुरू की. जिन सदस्यों का यूएएन नंबर क्रियाशील हाे चुका है, उन्हें अपने भविष्य निधि दावा पत्राें काे नियाेक्ता की ओर से सत्यापित कराने की जरूरत नहीं रह गयी है. इस कारण यूएएन सक्रिय सदस्याें काे अपनी जरुरत की स्थिति में और नाैकरी छाेड़ने के बाद पीएफ भुगतान के लिए नियाेक्ता के चक्कर नहीं लगाने हाेंगे. देश भर में 5.8 कराेड़ पीएफ सदस्याें में से 2.17 कराेड़ ने अपना यूएएन नंबर क्रियाशील कर लिया है. पीएफ कमिश्नर जय कुमार ने बताया कि मंगलवार काे ही मेसर्स एसएनदास इंड्रस्ट्रीज अमित तांती आैर मेसर्स बजरंग इंड्रस्ट्रीज के कर्मचारी रहे नउरू सुंडी के भविष्य निधि दावाें का भुगतान बिना नियाेक्ता के हस्ताक्षर के यूएएन एक्टिवेशन के आधार पर कर दिया गया. नयी व्यवस्था के तहत जिन संगठन-संस्थानाें के पास डिजिटल हस्ताक्षर हैं, वह अपना अॉनलाइन पंजीकरण इपीएफ में कर सकते हैं. इस प्रक्रिया से कागजी कार्रवाई एवं कार्यालयाें के चक्कर लगाने नहीं पड़ेंगे. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने पहली ही काफी इ गर्वनेंस कदम जैसे इलेक्ट्रॉनिक चालान सह रिटर्न, सदस्य इ पासबुक, नेफ्ट भुगतान, एसएमएस सर्विस, नेट बैंकिंग से अंशदान का भुगतान, मिस्ड कॉल फैसलिटी, एक रुपये की रसीदी टिकट की अनिवार्यता की समाप्ति, महीने के प्रथम कार्य दिवस में पेंसन की राशि का भुगतान काे लागू कर रखा है. भविष्य में नामांकन सुविधा में भी अॉनलाइन प्रक्रिया लायी जा रही है. श्रमिक के हित में लिये गये अन्य महत्वपूर्ण निर्णयाें में कर्मचारी बीमा याेजना 1976 के अंतर्गत आश्रिताें काे देय बीमा लाभ की अधिकतम राशि 3.60 लाख से बढ़ाकर छह लाख रुपये कर दिया गया है. जमा भविष्य निधि राशियाें पर अधिकतम लाभ प्राप्ति के लिए इटीएफ में पांच प्रतिशत तक के निवेश की स्वीकृति भी मिल गयी है. जनवरी में नये भवन का शिलान्यासपीएफ कमिश्नर जय कुमार ने बताया कि साकची आम बगान स्थित पीएफ विभाग के नये कार्यालय का शिलान्यास संभवत: जनवरी 2016 में किया जायेगा. इसका शिलान्यास करने श्रम एवं राेजगार मंत्री बंडारु दत्तात्रेय के आने की उम्मीद है. इसके लिए उन्हें विभाग की आेर से निमंत्रण भेजा जा रहा है. साकची आम बागान के पास बननेवाले पीएफ कार्यालय का निर्माण केंद्रीय लाेक निर्माण विभाग द्वारा किया जायेगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
यूएएन एक्टिवेशन में जमशेदपुर चौथे स्थान पर (मनमोहन 8)
यूएएन एक्टिवेशन में जमशेदपुर चौथे स्थान पर (मनमाेहन 8)- काेल्हान के 3.25 लाख कामगाराें में 1.59 लाख का यूएएन हुआ एक्टिवेट- देश के 124 इपीएफओ कार्यालयों की रिपोर्ट जारी उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरकर्मचारी भविष्य निधि संगठन (इपीएफओ) का मानगाे स्थित काेल्हान कार्यालय यूएएन एक्टिवेशन में देश में चौथे स्थान पर है. देश के 124 इपीएफ कार्यालयाें […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement