राणी सती दादी के शरद उत्सव की तैयारी भव्य पंडाल बनेगा, होगा अलौकिक शृंगार (फ्लैग या हेडिंग दोनों)जमशेदपुर . श्री राणी सती सेवा संघ के तत्वावधान में आगामी 20 दिसंबर को बिष्टुपुर राम मंदिर परिसर में आयोजित होने वाले झुंझनु वाली राणी सती दादी के प्रथम शरद महोत्सव की तैयारी चल रही है. आयोजन समिति के सदस्य डोर टु डोर जाकर श्रद्धालुओं को होने वाले अनुष्ठानों की जानकारी दे रहे हैं.पूजन सामग्री उपलब्ध करायेगा संघसमारोह के दौरान मंगल पाठ में शामिल होने वाली महिलाओं को संघ पाठ से संबंधित पूजन सामग्री मुहैया करायेगा. सामग्री का वितरण आयोजन स्थल पर भी होगा. पूर्व से पंजीकृत महिलाओं को पंजीकरण के समय ही सामग्री मुहैया करा दी जायेगी.बनेगा भव्य पंडाल, होगी आकर्षक मंच सज्जाशरद उत्सव के लिए 2400 वर्गफीट का भव्य पंडाल तैयार कराया जा रहा है जिसमें बंगाल के कोलाघाट से आये कलाकार मंच सजायेंगे तथा उन्हीं के साथ आये कलाकार पुष्प सज्जा करेंगे. श्रद्धालुओं के बैठने के लिए लगभग 16 हजार वर्गफीट का पंडाल बनेगा. कुमार उज्ज्वल के साथ आ रही टीम उत्सव के दौरान मंगल पाठ में वर्णित प्रसंगों को सस्वर गाने एवं झांकियों के माध्यम से प्रस्तुत करने की जिम्मेवारी महाराष्ट्र से आये कलाकार कुमार उज्ज्वल निभायेंगे. उनके साथ 20 लोगों की टीम आ रही है.
BREAKING NEWS
Advertisement
राणी सती दादी के शरद उत्सव की तैयारी
राणी सती दादी के शरद उत्सव की तैयारी भव्य पंडाल बनेगा, होगा अलौकिक शृंगार (फ्लैग या हेडिंग दोनों)जमशेदपुर . श्री राणी सती सेवा संघ के तत्वावधान में आगामी 20 दिसंबर को बिष्टुपुर राम मंदिर परिसर में आयोजित होने वाले झुंझनु वाली राणी सती दादी के प्रथम शरद महोत्सव की तैयारी चल रही है. आयोजन समिति […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement