27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2,263 प्रत्याशियों की कस्मित स्ट्रांग रूम में कैद (फोटो रिषी और दुबेजी)

2,263 प्रत्याशियों की किस्मत स्ट्रांग रूम में कैद (फोटो रिषी अौर दुबेजी)-परसुडीह बाजार समिति में जमशेदपुर के 1439, को-अॉपरेटिव कॉलेज में पोटका के 824 प्रत्याशियों को पड़े वोट स्ट्रांग रूम में सील-पोटका में 1,40, 223 में से 1,09, 144 अौर जमशेदपुर में 2, 44, 229 में से 1,60, 064 वोटरों ने मतदान कियावरीय संवाददाता, जमशेदपुरशनिवार […]

2,263 प्रत्याशियों की किस्मत स्ट्रांग रूम में कैद (फोटो रिषी अौर दुबेजी)-परसुडीह बाजार समिति में जमशेदपुर के 1439, को-अॉपरेटिव कॉलेज में पोटका के 824 प्रत्याशियों को पड़े वोट स्ट्रांग रूम में सील-पोटका में 1,40, 223 में से 1,09, 144 अौर जमशेदपुर में 2, 44, 229 में से 1,60, 064 वोटरों ने मतदान कियावरीय संवाददाता, जमशेदपुरशनिवार को पोटका एवं जमशेदपुर प्रखंड में हुए मतदान के बाद सभी बैलेट बॉक्स स्ट्रांग रूम में सील कर दिये गये. जमशेदपुर प्रखंड के बैलेट बॉक्स को परसुडीह स्थित कृषि बाजार समिति में अौर पोटका प्रखंड के बैलेट बॉक्स को को-अॉपरेटिव कॉलेज में बनाये गये स्ट्रांग रूम में रखा गया है. को अॉपरेटिव कॉलेज : यहां शाम चार बजे के बाद पोटका प्रखंड क्षेत्र का बैलेट बॉक्स आना शुरू हुआ. 1 से 200 मतदान केंद्र के बैलेट बॉक्स जमा करने के लिए चार काउंटर तथा 201 से 401 मतदान केंद्र के लिए चार काउंटर बनाये गये थे. मतदान करा कर लौटे कर्मचारियों ने तय काउंटर में बैलेट बॉक्स अौर पीठासीन पदाधिकारी की डायरी जमा की. परसुडीह कृषि बाजार समिति : यहां स्ट्रांग रूम में जमशेदपुर प्रखंड के बैलेट बॉक्स को सील किया गया. बैलेट बॉक्स जमा लेने के लिए 12 काउंटर बनाये गये थे. 1 से 360 मतदान केंद्र के लिए छह काउंटर अौर 361 से 711 तक के लिए दूसरी अोर छह काउंटर बनाये गये थे. बैलेट बॉक्स सील करने के बाद स्ट्रांग रूम भवन को सुरक्षा बलों के जिम्मे सौंप दिया गया है. दोनों स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. व्यवस्था से संतुष्ट दिखे मतदानकर्मीपोटका से मतदान करा कर को अॉपरेटिव कॉलेज लौटे मतदानकर्मियों ने कहा कि मतदान कराने, जाने, कलस्टर में ठहरने अौर आने में किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें