13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभिमन्यु का ट्रांसफर, आनंद बने सीनियर डीइइ

अभिमन्यु का ट्रांसफर, आनंद बने सीनियर डीइइ- बोकारो इलेक्ट्रिक लोको शेड में थे सीनियर डीइइ- टाटा में पोस्टिंग के लिए मुख्यालय से जारी हुआ आदेश वरीय संवाददाता, जमशेदपुरदपू रेल प्रशासन ने बोकारो के सीनियर डीइइ आनंद सदाशिव का ट्रांसफर कर टाटानगर न्यू इलेक्ट्रिक लोको शेड का सीनियर डीइइ नियुक्त किया गया है. वहीं टाटानगर न्यू […]

अभिमन्यु का ट्रांसफर, आनंद बने सीनियर डीइइ- बोकारो इलेक्ट्रिक लोको शेड में थे सीनियर डीइइ- टाटा में पोस्टिंग के लिए मुख्यालय से जारी हुआ आदेश वरीय संवाददाता, जमशेदपुरदपू रेल प्रशासन ने बोकारो के सीनियर डीइइ आनंद सदाशिव का ट्रांसफर कर टाटानगर न्यू इलेक्ट्रिक लोको शेड का सीनियर डीइइ नियुक्त किया गया है. वहीं टाटानगर न्यू इलेक्ट्रिक लोको शेड के सीनियर डीइइ अभिमन्यु सेठ का ट्रांसफार मुंबई कर दिया गया है. इस संबंध में दपू रेलवे मुख्यालय से आदेश जारी किया गया है.टाटा शेड : 165 रेलकर्मी को प्रोमोशनजमशेदपुर. टाटानगर न्यू इलेक्ट्रिक लोको शेड में पदस्थापित 165 रेलकर्मियों (टेक्नीशियन 1,2,3 के सीनियर पद पर) को प्रोमोशन दिया गया है. इस बाबत गुरुवार को चक्रधरपुर डिवीजन डीपीओ कार्यालय से प्रमोशन सूची जारी की गयी. एपीओ सीजे हांसदा के हस्ताक्षर से जारी प्रमोशन सूची टाटानगर न्यू इलेक्ट्रिक लोको शेड के बाहर जारी कर दी है.संख्या वर्तमान पोस्टिंग प्रमोशन प्रदत ग्रेडपे प्रमोशन ग्रेडपे12 टेक्नीशियन 1 सीनियर टेक्नीशियन 2800 420041 टेक्नीशियन 2 टेक्नीशियन-1 2400 2800112 टेक्नीशियन 3 टेक्नीशियन-2 1900 2400चीफ लोको इंजीनियर आज टाटानगर मेंजमशेदपुर. दपू रेलवे के चीफ लोको इंजीनियनर (सीएलइ) किशोर कुमार शुक्रवार को टाटानगर आयेंगे. यहां टाटानगर इलेक्ट्रिक लोको शेड का निरीक्षण करेंगे. वहीं अन्य कार्यक्रम में भाग लेंगे. इस संबंध में मुख्यालय से टाटानगर शेड प्रशासन को पत्र भेजकर सूचित किया गया है.लोको ट्रेनिंग स्कूल में सम्मेलन आज जमशेदपुर. टाटानगर स्थित लोको ट्रेनिंग स्कूल में शुक्रवार की शाम रेल प्रशासन की ओर से वार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें