11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा स्टील में विस्फोट : चीफ फैक्ट्री इंस्पेक्टर ने मांगा जवाब

जमशेदपुर: टाटा स्टील के एलडी गैस होल्डर में हुए विस्फोट की घटना को लेकर चीफ फैक्ट्री इंस्पेक्टर अवधेश कुमार सिंह ने कंपनी के प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन को नोटिस जारी कर दिया है. उनसे एक सप्ताह में जवाब सौंपने को कहा गया है. विभाग ने कहा है कि संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर इस मामले […]

जमशेदपुर: टाटा स्टील के एलडी गैस होल्डर में हुए विस्फोट की घटना को लेकर चीफ फैक्ट्री इंस्पेक्टर अवधेश कुमार सिंह ने कंपनी के प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन को नोटिस जारी कर दिया है. उनसे एक सप्ताह में जवाब सौंपने को कहा गया है.

विभाग ने कहा है कि संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर इस मामले में केस दायर किया जा सकता है. नोटिस का जवाब एक सप्ताह में नहीं दिया गया, तो चीफ फैक्ट्री इंस्पेक्टर अपनी ओर से एकतरफा कार्रवाई कर सकते हैं. गौरतलब है कि इससे पूर्व टाटा स्टील के करीब 43 अधिकारियों को इस मामले में श्रम विभाग द्वारा अक्षम करार दिया जा चुका है. इस बारे में किसी तरह की आधिकारिक टिप्पणी करने से चीफ फैक्ट्री इंस्पेक्टर ने इनकार कर दिया है.

एक सप्ताह में मांगा गया जवाब
नोटिस में पूछा गया है कि क्यों नहीं उनके खिलाफ कंपनी एक्ट और पर्यावरण एक्ट के उल्लंघन का केस दायर किया जाये. चीफ फैक्ट्री इंस्पेक्टर अवधेश कुमार सिंह द्वारा भेजे गये नोटिस में कहा गया है कि कंपनी की ओर से एनवायरमेंटल प्रोटेक्शन एक्ट का उल्लंघन किया गया है. केमिकल और गैस के स्टोरेज का ऑडिट कंपनी की ओर से कराना है. इसकी विस्तृत रिपोर्ट चीफ फैक्ट्री इंस्पेक्टर को देनी होती है. वह ऑडिट नहीं कराया गया और इसकी रिपोर्ट या किसी तरह की कोई जानकारी भी नहीं दी गयी. चीफ फैक्ट्री इंस्पेक्टर ने नोटिस में कहा है कि इस तरह का ऑडिट नहीं कराने से कभी भी पर्यावरण को खतरा हो सकता है और इस तरह की घटना हो सकती है. क्यों नहीं इस मामले में कंपनी पर विभाग की ओर से कार्रवाई की जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें