असावधानी से मानवरहित रेल फाटक पर हो रही दुर्घटना – पांच वर्षों में दपू रेलवे में ट्रेन से कटकर 131 मौत (2010 से 2015 सितंबर तक) – इस दौरान रेल फाटक पर 26 मौतें हुईं शून्य दुर्घटना के लिए वर्तमान योजना चक्रधरपुर डिवीजन में 58 अनमैन लेबल क्रॉसिंग पर गेट मित्र योजन के तहत प्राइवेट व्यक्ति को ड्यूटी लगायी जा रही है. इसके पीछे अनमैन लेबल क्रॉसिंग गेट पर शून्य दुर्घटना उद्देश्य है. इसका सकारात्मक रिजल्ट मिला है. भविष्य की योजनादपू रेलवे के सभी 829 अनमैन फाटक किये जायेंगे बंद वरीय संवाददाता, जमशेदपुररेलवे के मानवरहित लेबल क्रॉसिंग पार करने के दौरान सावधानी बेहद जरूरी है. रामगढ़ में सोमवार को हुई घटना में एक परिवार के 14 लोगों की मौत का कारण असावधानी ही है. मानवरहित लेबल क्रॉसिंग पर लगातार हो रही घटनाओं के बाद भी लोग चेत नहीं रहे हैं. हमारी लापरवाही के कारण हम जान गंवा रहे हैं. वर्ष 2014-15 में 829 अनमैन लेबल क्रॉसिंग गेट बंद करने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन इस पर काम शुरू नहीं किया गया है. इस कारण रेल प्रशासन ने अनमैन लेबल क्रॉसिंग गेट पर निजी एजेंसी (गेट मित्र) को तैनात किया. इससे घटनाओं में कमी जरूर आयी है. वहीं रेल प्रशासन अनमैन लेबल क्रॉसिंग फाटक को लेकर जागरूकता कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक आदि पर लाखों रुपये खर्च कर रही है. एक माह में बंद होंगे 9 अनमैन गेटशून्य दुर्घटना के लिए चक्रधरपुर डिवीजन के गम्हरिया सीनी के बाद 9 अनमैन लेबल क्रॉसिंग गेट एक माह में बंद किये जायेंगे. वर्जन—-अनमैन लेबल क्रॉसिंग पर रेल प्रशासन लगातार गांवों में जनजागरूकता अभियान चला रही है. रेल लाइन पार करने के दौरान सतर्क रहने की जरूरत है. लापरवाही के कारण रेल लाइन पर मौत होती है. -सत्यम प्रकाश, सीनियर डीसीएम, चक्रधरपुर डिवीजन.
BREAKING NEWS
Advertisement
असावधानी से मानवरहित रेल फाटक पर हो रही दुर्घटना
असावधानी से मानवरहित रेल फाटक पर हो रही दुर्घटना – पांच वर्षों में दपू रेलवे में ट्रेन से कटकर 131 मौत (2010 से 2015 सितंबर तक) – इस दौरान रेल फाटक पर 26 मौतें हुईं शून्य दुर्घटना के लिए वर्तमान योजना चक्रधरपुर डिवीजन में 58 अनमैन लेबल क्रॉसिंग पर गेट मित्र योजन के तहत प्राइवेट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement