माता गौरी की पूजा से पायें सौभाग्यफ्लैग::::मार्गशीर्ष अमावस्या व गौरी तप व्रत 11 कोलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर मार्गशीर्ष मास की अमावस्या तिथि गुुरुवार को अपराह्न 2:56 बजे से आरंभ होकर अगले दिन अपराह्न 3:50 बजे तक रहेगी. अत: मध्य रात्रिव्यापिनी अमावस्या 10 दिसंबर की रात प्राप्त होगी. इसी दिन की मध्यरात्रि में माता कालिका की पूजा-अर्चना की जायेगी. स्नान, दान व श्राद्ध की अमावस्या शुक्रवार, 11 दिसंबर को होगी. इसी दिन से गौरी तप व्रत आरंभ होता है. 16 वर्ष तक चलने वाले उक्त व्रत के निमित्त प्रात: स्नानादि से निवृत्त होकर हाथ में गंध, अक्षत, पुष्प, दूर्वा एवं जल लेकर व्रत का संकल्प करना चाहिए. इसके पश्चात मध्याह्न वेला में सूर्यदेव को अर्घ्य देकर माता गौरी का पूजन करते हुए व्रत करें. इसमें माता गौरी के दक्षिण भाग में गणपति एवं वाम भाग में स्कंद (कार्तिकेय) को स्थापित कर उनकी भी पूजा करनी चाहिए. पूजन के पश्चात मिट्टी या तांबे के अष्टमुखी दीपक में रात भर दीपक जले, इतना घृत डाल कर उसे प्रज्वलित करें. अगले दिन ब्रह्मवेला में उठ कर स्नानादि के पश्चात मां गौरी का पूजन करें, फिर गुड़, पकवान एवं तिल से बने नैवेद्य अर्पित करें. सुबह में उसे ब्राह्मण को दान करें एवं उसका कुछ भाग पक्षियों के लिए बिखेर दें. उक्त बिखरे नैवेद्य को पक्षियों द्वारा ग्रहण कर लिये जाने के बाद ही व्रत का पारण करें. इस प्रकार हर वर्ष मार्गशीर्ष मास की अमावस्या के बाद एक-एक तिथि आगे बढ़ाते हुए (पहले वर्ष शुक्लपक्ष की प्रतिपदा, दूसरे वर्ष द्वितीया आदि) को इस तरह व्रत रखते हुए 16वें वर्ष में मार्गशीर्ष मास की पूर्णिमा को किसी कर्मकांडी ब्राह्मण से पूरे शिव परिवार की विधिवत पूजा करते हुए व्रत का उद्यापन करना चाहिए. इस व्रत को करने से सुख-सौभाग्य की प्राप्ति होती है तथा सारे अभीष्ट पूरे होते हैं.
BREAKING NEWS
Advertisement
माता गौरी की पूजा से पायें सौभाग्य
माता गौरी की पूजा से पायें सौभाग्यफ्लैग::::मार्गशीर्ष अमावस्या व गौरी तप व्रत 11 कोलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर मार्गशीर्ष मास की अमावस्या तिथि गुुरुवार को अपराह्न 2:56 बजे से आरंभ होकर अगले दिन अपराह्न 3:50 बजे तक रहेगी. अत: मध्य रात्रिव्यापिनी अमावस्या 10 दिसंबर की रात प्राप्त होगी. इसी दिन की मध्यरात्रि में माता कालिका की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement