सामग्री खरीद का एक करोड़ नहीं हुआ खर्च एमजीएम : एमसीआइ के मानदंड के अनुरूप काम में नहीं दिख रही तेजी (फ्लैग)-एमसीआइ की टीम ने बतायी गिनायी है 26 कमियां- दो माह बाद भी नहीं खरीदा जा सका है सामान संवाददाता, जमशेदपुर कई तरह की कमियों से जूझ रहे एमजीएम अस्पताल को एक तरफ एमसीआइ के मानदंड खरा उतारने की बात कही जाती है, वहीं इस दिशा में जिस तत्परता के साथ प्रयास किया जाना चाहिए था, वह नहीं हो रहा है. एमसीआइ की टीम ने अस्पताल के निरीक्षण की जो रिपोर्ट सौंपी है उसमें 26 प्रकार की कमियां बतायी गयी है, जिसमें आज तक कोई सुधार नहीं हुआ है. हालत यह है कि सरकार की ओर से छोटे-छोटे उपकरणों की खरीदारी के लिए मिले एक करोड़ रुपये पिछले दो माह से पड़े हुए हैं लेकिन अस्पताल अभी टेंडर प्रक्रिया से ही गुजर रहा है. बार-बार एमसीआइ की टीम द्वारा कमजोरियों की ओर ध्यान आकृष्ट कराये जाने के बावजूद अस्पताल में सुधार की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पा रही है. क्या होनी है खरीदारी : फर्नीचर, कंबल, गद्दा, तकिया, चादर सहित अन्य छोटे-छोटे सामान ‘सामनों की खरीदारी के लिए टेंडर निकाल दिया गया है. तकनीकी खराबी के कारण सोमवार को टेंडर नहीं खोला जा सका. जल्द ही टेंडर खोल कर खरीदारी कर ली जायेगी. -डॉ आर वाई चौधरी, अधीक्षक एमजीएम अस्पताल
BREAKING NEWS
Advertisement
सामग्री खरीद का एक करोड़ नहीं हुआ खर्च
सामग्री खरीद का एक करोड़ नहीं हुआ खर्च एमजीएम : एमसीआइ के मानदंड के अनुरूप काम में नहीं दिख रही तेजी (फ्लैग)-एमसीआइ की टीम ने बतायी गिनायी है 26 कमियां- दो माह बाद भी नहीं खरीदा जा सका है सामान संवाददाता, जमशेदपुर कई तरह की कमियों से जूझ रहे एमजीएम अस्पताल को एक तरफ एमसीआइ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement