मानगो : फरजी दस्तावेज पर 2.35 करोड़ का गबन- इंडियन ओवरसीज बैंक मैनेजर के बयान पर चार लोगों पर मामला दर्ज – 2010-11 में चारों ने फरजी दस्तावेज पर लिया था 2.65 लाख का लोन- दस्तावेज की जांच कराने पर पता चला कि सभी फरजी हैं इनके खिलाफ मामला दर्ज अमर सिंह- केबुल बस्ती (गोलमुरी) अजय कुमार सिंह- एग्रिको एल-4/ 25, क्रास रोड नंबर 4अमित श्रीवास्तव- पुराना उलीडीह शर्मा लाइनअसीम श्रीवास्तव-पुराना उलीडीह शर्मा लाइन वरीय संवाददाता, जमशेदपुरइंडियन ओवरसीज बैंक की मानगो शाखा से फरजी दस्तावेज पर 2.35 करोड़ रुपये गबन का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में बैंक के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक के संतोष के बयान पर मानगो थाना में केबुल बस्ती (गोलमुरी) के अमर सिंह, एग्रिको एल-4/ 25, क्रास रोड नंबर 4 निवासी अजय कुमार सिंह, पुराना उलीडीह शर्मा लाइन के अमित श्रीवास्तव और असीम श्रीवास्तव के खिलाफ जालसाजी कर रुपये गबन का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. दर्ज मामले के मुताबिक उक्त सभी ने विभिन्न फर्म के नाम से वर्ष 2010-11 के बीच जाली दस्तावेज और पट्टाें को बैंक में जमा कर दो करोड़ 65 लाख रुपये का लोन लिया. उक्त लोगों ने बैंक में कुछ राशि जमा की. अभी भी दो करोड़ 35 लाख रुपये की राशि बकाया है. बैंक ने दस्तावेजों की जांच कराया, तो पता चला कि सभी दस्तावेज फरजी हैं. इसके बाद बैंक ने इसकी जानकारी पुलिस को दी.
BREAKING NEWS
Advertisement
मानगो : फरजी दस्तावेज पर 2.35 करोड़ का गबन
मानगो : फरजी दस्तावेज पर 2.35 करोड़ का गबन- इंडियन ओवरसीज बैंक मैनेजर के बयान पर चार लोगों पर मामला दर्ज – 2010-11 में चारों ने फरजी दस्तावेज पर लिया था 2.65 लाख का लोन- दस्तावेज की जांच कराने पर पता चला कि सभी फरजी हैं इनके खिलाफ मामला दर्ज अमर सिंह- केबुल बस्ती (गोलमुरी) […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement