राणी सती दादी का प्रथम शरद उत्सव 20 को (फोटो : ऋषि.)फ्लैग : राम मंदिर में होगा भव्य आयोजन, तैयारी में जुटा श्री राणी सती सेवा संघ लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरराजस्थान में ‘मोटी-सेठाणी और झुंझुनुवाली दादी’ के नाम से प्रसिद्ध आदि शक्तिपीठ राणीसती के प्रथम शरद उत्सव का आयोजन 20 दिसंबर को बिष्टुपुर स्थित श्रीराम मंदिर प्रांगण किया जा रहा है. इसका आयोजन श्री राणी सती सेवा संघ कर रहा है. संघ के पदाधिकारियों ने रविवार को बिष्टुपुर स्थित एक होटल में प्रेस काॅन्फ्रेंस में बताया कि सुबह 9 बजे मेहंदी उत्सव व सिंधारा आरंभ होगा. कार्यक्रम 11:30 बजे तक चलेगा. इसके बाद दोपहर एक बजे से मंगल पाठ होगा. इस दौरान नरेश कांवटिया, राजकुमार संघी, मनोज मोदी, निरंजन अग्रवाल, कैलाश सरायवाला, संतोष कुमार तुलस्यान आदि उपस्थित थे.नागपुर से आयेंगे मंगल गायकमंगल पाठ के लिए नागपुर से मंगल गायक उज्ज्वल को आमंत्रित किया गया है. वह मंगल में वर्णित प्रसंगों के अनुरूप झांकियों की प्रस्तुति भी देंगे. वहीं मंगल पाठ में शहर व आसपास की 1500 महिलाएं शामिल होंगी. उन्हें प्रवेश पत्र (कार्ड) से शामिल होने की अनुमति होगी. बगैर प्रवेश पत्र के लोग ज्योति ले सकते हैं या दर्शन कर सकते हैं. संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि उत्सव में पड़ोसी राज्यों से भी दादी भक्त आयेंगे. पदाधिकारियों के मुताबिक शहर में जल्द ही श्रीश्री राणी सती दादी मंदिर का निर्माण कराया जायेगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
राणी सती दादी का प्रथम शरद उत्सव 20 को
राणी सती दादी का प्रथम शरद उत्सव 20 को (फोटो : ऋषि.)फ्लैग : राम मंदिर में होगा भव्य आयोजन, तैयारी में जुटा श्री राणी सती सेवा संघ लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरराजस्थान में ‘मोटी-सेठाणी और झुंझुनुवाली दादी’ के नाम से प्रसिद्ध आदि शक्तिपीठ राणीसती के प्रथम शरद उत्सव का आयोजन 20 दिसंबर को बिष्टुपुर स्थित श्रीराम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement