– मेदांता अस्पताल में अपराह्न् तीन बजे हुई मौत
– गैस होल्डर फटने की घटना में सिर पर लगी थी चोट
जमशेदपुर : टाटा स्टील के एलडी गैस टंकी (होल्डर) के फटने की घटना में घायल इक्वीपमेंट मेंटेनेंस सर्विसेज के कर्मचारी बीएन सिकदर की मंगलवार को दिल्ली के मेदांता अस्पताल में मौत हो गयी. उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए टीएमएच से उन्हें मेदांता अस्पताल भेजा गया था.
मेदांता के चिकित्सकों ने अपराह्न् करीब तीन बजे उनकी मौत की पुष्टि की. उनके शव को दिल्ली से सिर पर गिरा था लोहे का टुकड़ा हादसे के दौरान बीएन सिकदर के सिर पर गैस होल्डर के फटे हुए लोहे का बड़ा टुकड़ा गिरा था, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये थे.
उनकी बिगड़ती हालत को देखते हुए टाटा स्टील मैनेजमेंट और टीएमएच प्रबंधन ने एयर एंबुलेंस से दिल्ली मेदांता अस्पताल भेजा था. दो दिनों तक वहां उनका इलाज चला. अंतत: उनकी मौत हो गयी. टाटा स्टील के मेडिकल सर्विसेज के जीएम डॉ टीपी मधुसूदन ने बताया कि उनका शव दिल्ली से यहां लाने की व्यवस्था की जा रही है.