स्ट्रांग रूम सील, भवन फोर्स के हवाले (फोटो दुबेजी की) असंपािदतपटमदा-बोड़ाम से सभी मतपेटी के पहुंचने के बाद प्रेक्षक, प्रत्याशी की मौजूदगी में किया गया स्ट्रांग रूम सीलवरीय संवाददाता: जमशेदपुरपटमदा एवं बोड़ाम के सभी मतदान केंद्र की सभी मतपेटी पहुंचने के बाद दोनों प्रखंड के को अॉपरेटिव कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम को सील कर दिया गया. रात साढ़े नौ बजे पटमदा के दोनों स्ट्रांग रूम को सील किया गया तथा रात 10.40 बजे बोड़ाम का स्ट्रांग रूम सील किया गया. स्ट्रांग रूम सील करने के दौरान धालभूम के सामान्य प्रेक्षक रामाकांत सिंह, निर्वाची पदाधिकारी, पटमदा के जिला परिषद सदस्य के चार-पांच प्रत्याशी मौजूद थे. सीलिंग के दौरान बोड़ाम के प्रत्याशी नहीं थे. स्ट्रांग रूम सील करने के बाद भवन को फोर्स( जैप व जिला पुलिस ) के हवाले कर दिया गया है. साथ ही निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गये हैं. दोपहर तीन बजे मतदान समाप्त होने के बाद लगभग चार बजे से मतपेटी लेकर पोलिंग पार्टी का को अॉपरेटिव कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम पहुंचना शुरू हो गया. मतपेटी जमा लेने के लिए बोड़ाम प्रखंड का चार रिशेप्सन काउंटर अौर पटमदा का पांच रिशेप्सन काउंटर बनाया गया था. काउंटर में मतपेटी, पीठासीन पदाधिकारी की डायरी समेत सभी कागजात जमा लिया गया अौर मिलान के बाद स्ट्रांग रूम में रखा गया. बोड़ाम से 139 अौर पटमदा से 167 मतदान केंद्र से मतपेटी आने के बाद मिलान किया गया अौर स्ट्रांग रूम को सील कर दिया गया. —————बेहतर थी व्यवस्था, नहीं हुई कोई दिक्कतबोड़ाम एवं पटमदा से मतदान करा कर लौटे मतदानकर्मियों ने मतपेटी जमा करने के बाद राहत की सांस ली. सुबह-सुबह उठ कर सभी मतदानकर्मियों को कलस्टर से मतदान केंद्र जाना पड़ा अौर शांतिपूर्ण मतदान होने के बाद राहत की सांस ली. बोड़ाम अौर पटमदा के कुछ दुर्गम क्षेत्र के मतदानकर्मियों को कुछ दूर पैदल भी चलना पड़ा, हालांकि सभी के लिए बस के इंतजाम थे. मतदान कर्मियों ने कलस्टर से लेकर आने-जाने की बेहतर सुविधा होने अौर किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होने की बात कही है. —————–कोई दिक्कत नहीं: गणेश चंद्र टुडूबोड़ाम के बंगाल सीमा के नजदीक शुक्ला मतदान केंद्र संख्या 54 से मतदान करा कर लौटे पीठासीन पदाधिकारी कदमा निवासी गणेश चंद्र टुडू ने बताया कि मतदान कराने में कोई दिक्कत नहीं हुई. को अॉपरेटिव कॉलेज से कलस्टर तक जाने के लिए बस की व्यवस्था थी अौर कलस्टर में भी सभी इंतजाम थे. कलस्टर से मतदान केंद्र अौर मतदान केंद्र से कलस्टर आने के लिए भी बस की व्यवस्था थी अौर कोई परेशानी नहीं हुई.—————-कोई परेशानी नहीं: जयंत महतोबोड़ाम के लावजोड़ा मतदान केंद्र संख्या 60 से मतदान करा कर लौटे मतदान पदाधिकारी 2 चाकुलिया निवासी जयंत महतो ने बताया कि मतदान कराने में कोई दिक्कत नहीं हुई. कलस्टर में भी बिस्तर, गदा समेत सभी सुविधायें थी. मतदान केंद्र से आने-जाने में कोई दिक्कत नहीं हुई.
BREAKING NEWS
Advertisement
स्ट्रांग रूम सील, भवन फोर्स के हवाले (फोटो दुबेजी की) असंपािदत
स्ट्रांग रूम सील, भवन फोर्स के हवाले (फोटो दुबेजी की) असंपािदतपटमदा-बोड़ाम से सभी मतपेटी के पहुंचने के बाद प्रेक्षक, प्रत्याशी की मौजूदगी में किया गया स्ट्रांग रूम सीलवरीय संवाददाता: जमशेदपुरपटमदा एवं बोड़ाम के सभी मतदान केंद्र की सभी मतपेटी पहुंचने के बाद दोनों प्रखंड के को अॉपरेटिव कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम को सील कर दिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement