27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौला सुन ले रे..

सकारात्मक कार्यो से ही मिटेगा भ्रष्टाचार: कृष्णानंद झा जमशेदपुर: बिहार के पूर्व मंत्री कृष्णानंद झा ने कहा कि सकारात्मक कार्यो से ही जीवन के हर क्षेत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार को मिटाया जा सकता है. इसके लिए आपसी भेदभाव मिटाकर एक सशक्त समाज बनाने का संकल्प लेना होगा. साथ ही सरदार बल्लभ भाई पटेल जैसे महापुरुषों […]

सकारात्मक कार्यो से ही मिटेगा भ्रष्टाचार: कृष्णानंद झा

जमशेदपुर: बिहार के पूर्व मंत्री कृष्णानंद झा ने कहा कि सकारात्मक कार्यो से ही जीवन के हर क्षेत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार को मिटाया जा सकता है. इसके लिए आपसी भेदभाव मिटाकर एक सशक्त समाज बनाने का संकल्प लेना होगा. साथ ही सरदार बल्लभ भाई पटेल जैसे महापुरुषों के जीवन और कार्यो से सीख लेनी होगी. श्री झा रविवार को सिदगोड़ा टाउन हॉल में आयोजित लौह पुरुष सरदार पटेल के 138वें जयंती समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. सरदार बल्लभ भाई पटेल सेवा समिति की ओर से आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए श्री झा ने कहा कि सरदार पटेल ने जिन मानवीय एवं नैतिक मूल्यों पर आधारित राष्ट्र निर्माण, राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता के लिए कार्य किया, वह आज तार-तार होता नजर आ रहा है. हमारे राजनेता राष्ट्रीय संपत्ति का निजी उपभोग की वस्तु समझ कर दुरुपयोग कर रहे हैं. देश एवं प्रदेश की एकता और अखंडता क्षेत्र एवं भाषावाद के चक्रवात में घिरती नजर आ रही है. भोली- भाली जनता को दिग्भ्रमित किया जा रहा है. ऐसे स्थिति में सजगता एवं जागरूकता जरूरी है. सकारात्मक कार्यो से ही समाज में सकारात्मक भावनाएं पैदा होंगी. देश में व्याप्त भ्रष्टाचार, अशिक्षा, बेरोजगारी, नक्सलवाद एवं आतंकवाद मिटाने के लिए भरपूर सहयोग और समर्थन की जरूरत है. पटेल की जयंती पर हमें बेहतर समाज बनाने की शपथ लेनी चाहिए.

जो मौजूद थे : समिति के अध्यक्ष रामाश्रय प्रसाद, नवीन चंद्र सिंह, वृंदा प्रसाद, सुग्रीव प्रसाद, मथुरा प्रसाद सिंह, संतोष कुमार, अशोक कुमार, मुकुल प्रसाद, जितेंद्र सिंह, भगवान प्रसाद, शत्रुघ्न प्रसाद, अनिल कुमार सिंह, उपेंद्र प्रसाद सिंह, उमा नंद राय, त्रिफल राय, अजरुन सिंह, नलिनी सिन्हा, रामजी प्रसाद, नंदू सिंह, टीके सिन्हा, मनोज कुमार, रामानंद प्रसाद, मनमोहन, उषा देवी, श्रवण कुमार व अन्य.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें