जमशेदपुरः शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव डॉ डीके तिवारी ने विवि के हड़ताली कर्मचारियों से काम पर लौटने की अपील की है.
उन्होंने कर्मचारियों से कहा है कि वे छात्र हित में काम पर लौट आयें. सरकार उनकी प्रमुख मांगे मान चुकी है. विवि कर्मचारी 19 फरवरी से हड़ताल पर हैं. डॉ तिवारी मंगलवार को अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सभी विवि से कहा गया है कि 17 मई की शाम पांच बजे तक काम पर लौटनेवाले कर्मचारियोंपर कोई कार्रवाई नहीं की जाये. उल्लेखनीय है कि विभाग ने पूर्व में काम पर नहीं लौटनेवाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा था. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को छठा वेतनमान का लाभ दिया जा चुका है.