10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा व राकेश्वर के रवैये से केबुल कर्मचारियों में गुस्सा

टाटा व राकेश्वर के रवैये से केबुल कर्मचारियों में गुस्साको-ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक में टाटा स्टील को बिडर बनाने का विरोधजमशेदपुर : टाटा स्टील और मजूदर नेता राकेश्वर पांडेय के बदले हुए रवैये से केबुल कंपनी के कर्मचारियों और उनका समर्थन करने वाले लोगों में गुस्सा देखा जा राह है. इसको लेकर इनकैब वर्कर्स कोऑर्डिनेशन […]

टाटा व राकेश्वर के रवैये से केबुल कर्मचारियों में गुस्साको-ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक में टाटा स्टील को बिडर बनाने का विरोधजमशेदपुर : टाटा स्टील और मजूदर नेता राकेश्वर पांडेय के बदले हुए रवैये से केबुल कंपनी के कर्मचारियों और उनका समर्थन करने वाले लोगों में गुस्सा देखा जा राह है. इसको लेकर इनकैब वर्कर्स कोऑर्डिनेशन कमेटी की एक बैठक केबुल वर्कर्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रांगण में संपन्न हुई. कर्मचारियों ने एक मत से कंपनी के चालू होने में हो रही देरी पर रोष व्यक्त किया. इस बैठक में मुख्य रुप से इस विषय पर गंभीर चर्चा की गयी कि दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा सुनवाई पूर्ण हुए करीब छह माह बीत चुके है, लेकिन अब तक उसका फैसला नहीं आया. बैठक में टाटा स्टील के विगत दो साल के क्रियाक्लापों और मजदूरों के प्रति उदासीन रवैया अपनाया जा रहा है और उन लोगों का फोन तक अधिकारी नहीं उठा रहे है. इन लोगों ने कहा कि उन लोगों ने राकेश्वर पांडेय को इस पूरे मामले के लिए अधीकृत किया था, लेकिन वे भी इस मसले पर कुछ नहीं कर रहे है और करीब 130 कर्मचारी भूखमरी के कगार पर है. बैठक में तय किया गया कि अगर टाटा स्टील इसी तरह से न्यायालय के मामले में उदासीन रहेगी तो वे लोग आंदोलन करेंगे. राकेश्वर पांडे से भेंट करेंगे और उनके द्वारा टाटा स्टील के प्रबंधन से पूछा जाये कि केबुल कंपनी को ल्द चालू कराने के लिए उनकी क्या योजना है. राज्य के मुख्यमंत्री और स्थानीय विधायक रघुवर दास से भी मिलकर मेक इन इंडिया के सपने को साकार करने के पहले अपने घर के एक किलोमीटर के दायरे वाली कंपनी को चालू करा दें. इस, बैठक में मुख्य रुप से प्रदीप झा, शिवशंकर तिवारी, रवींद्र मिश्रा, चंद्रशेखर दुबे, सुमन मुखी, पप्पू सिन्हा, संतलाल भाई, भरत, बिनोद सिंह, सुब्रतो हाजरा, एस सेनगुप्ता, पिंटू बक्शी, सुबोल घोष समेत अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें