जमशेदपुर : जिला परिषद संख्या 6 के मतदाता पानी की विकराल समस्या से जूझ रहे हैं. क्षेत्र में पाइप लाइन से जलापूर्ति नहीं होने से स्थानीय लोग चापाकल, कुआं, डीप बाेरिंग पर अाश्रित हैं. जिला परिषद संख्या 6 के अंतर्गत गदड़ा पंचायत के लोग स्थानीय कंपनी की ओर से लगाये गये नल के भरोसे हैं. पानी के लिए सुबह से ही लोग गैलन लेकर कतार में दिखते हैं. गरमी में पेयजल को लेकर सबसे ज्यादा परेशानी होती है. चापाकल, कुआं, डीप बोरिंग सूख जाते हैं.
शिक्षा, चिकित्सा का घोर अभाव : मतदाताओं की दूसरी समस्या शिक्षा व चिकित्सा है. क्षेत्र में अच्छा प्राइमरी स्कूल या हाइ स्कूल नहीं है. प्राइमरी से लेकर उच्च शिक्षा के लिए बच्चों को दूर-दराज जाना पड़ता है. चिकित्सा के लिए टेल्को या वर्तमान में सदर अस्पताल एकमात्र विकल्प है.
सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था बेहाल
सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था का घोर अभाव है. रात सात बजते ही बस सेवा क्षेत्र में बंद हो जाती है. ऑटो ही एकमात्र सहारा होता है. सड़कों की दयनीय स्थिति, रेल फाटक का हमेशा बंद होना और रोड लाइट नहीं होने से रात में घर से निकलना मुश्किल होता है. खासकर कामकाजी महिलाओं को होती है. पूरे क्षेत्र में सड़क, नालियों की साफ- सफाई नियमित नहीं होने से बारिश के दिनों में कचरा गंदा पानी के साथ सड़क पर बहता है. बिजली की आंख मिचौनी साल भर लगी रहती है.