कदमा गणेश पूजा मैदान बनेगा मंदिर (ऋषि 35)- पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा और मंत्री सरयू राय ने की घोषणा – स्वर्गीय केजे राव की श्रद्धांजलि सभा में जुटे भाजपाई- वरिष्ठ कार्यकर्ता के सपने को पूरा करने का लिया संकल्पवरीय संवाददाता, जमशेदपुरपूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा अौर झारखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री सरयू राय ने कदमा गणेश पूजा मैदान में गणेश मंदिर बनाने की वकालत की. दोनों शुक्रवार को गणेश पूजा मैदान में बीजी विलास के अध्यक्ष स्वर्गीय केजेराव की श्रद्धांजलि सभा में बोल रहे थे. उन्होंने गणेश मंदिर बनाने की पूर्व घोषणा को दोहराते हुए इसे जल्द मूर्त रूप देने की बात कही. उन्होंने कहा कि स्वर्गीय केजे राव के सपने को पूरा किया जायेगा. दोनोें ने भाजपा के सक्रिय व वरिष्ठ कार्यकर्ता के निधन पर गहरी चिंता जतायी. उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. अंत में दो मिनट मौन रहकर आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. मौके पर भाजपा महानगर अध्यक्ष नंदजी प्रसाद, विनोद सिंह, विकास सिंह, बंटी सिंह आदि मौजूद थे.राममंदिर में आंध्रा समिति ने श्रद्धांजलि दी (फोटो)जमशेदपुर. शुक्रवार की संध्या आंध्रा भक्त श्रीराममंदिर बिष्टुपुर कार्यकारिणी कमेटी ने मंदिर सभागार में बीजी विलास के अध्यक्ष स्वर्गीय केजे राव को श्रद्धांजलि दी. मौके पर कमेटी के अध्यक्ष सीएच शंकर राव, के ईश्वर राव, बीबी अप्पा राव, एन नरसिंह राव, एम चंद्रशेखर राव, बीआरसी राव, आरके मूर्ति, डी भास्कर राव, नागेश राव, लक्ष्मण राव आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
कदमा गणेश पूजा मैदान बनेगा मंदिर (ऋषि 35)
कदमा गणेश पूजा मैदान बनेगा मंदिर (ऋषि 35)- पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा और मंत्री सरयू राय ने की घोषणा – स्वर्गीय केजे राव की श्रद्धांजलि सभा में जुटे भाजपाई- वरिष्ठ कार्यकर्ता के सपने को पूरा करने का लिया संकल्पवरीय संवाददाता, जमशेदपुरपूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा अौर झारखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री सरयू राय ने कदमा गणेश […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement