लोयोला बीएड कॉलेज के विद्यार्थी दे सकेंगे परीक्षा – हाइकोर्ट ने दी हरी झंडी, कोर्ट में सशरीर उपस्थित हुए रजिस्ट्रार- संबद्धता मामले में तीन सप्ताह बाद होगी सुनवाई – परीक्षा के बाद रिजल्ट के लिए फैसला तक करना होगा इंतजार संवाददाता, जमशेदपुर लोयोला बीएड कॉलेज के विद्यार्थी एक दिसंबर से होने वाली परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. कॉलेज की संबद्धता नहीं होने के कारण छात्रों को परीक्षा में शामिल होने से रोके जाने के मामले में गुरुवार को रांची हाइकोर्ट में सुनवाई हुई. हाइकोर्ट ने छात्रों को प्रोविजनली एग्जाम में शामिल करने का आदेश दिया. वहीं तीन सप्ताह बाद कॉलेज के एफिलिएशन पर सुनवाई होगी. ऐसे में एफिलिएशन पर फैसला आने तक छात्रों को रिजल्ट के लिए इंतजार करना होगा.छात्रों को राहत, अगली सुनवाई पर भी नजरहाइकोर्ट के आदेश के बाद विद्यार्थियों ने राहत की सांस ली है. हालांकि छात्रों ने बताया कि अब एफिलिएशन को लेकर होने वाली सुनवाई पर उनकी नजर है.तैयारी में जुटा विश्वविद्यालयगुरुवार को हाइकोर्ट में सुनवाई के दौरान कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ एससी दास ने कोर्ट की ओर से मांगे गये कागजात पेश किये. वहीं डॉ दास ने विश्वविद्यालय को परीक्षार्थियों को प्रोविजनली परीक्षा में शामिल किये जाने के आदेश की जानकारी दी. इसके बाद कॉलेज के विद्यार्थियों को परीक्षा में शामिल करने की तैयारी शुरू कर दी गयी है, ताकि परीक्षा से पूर्व उन्हें एडमिट कार्ड वगैरह उपलब्ध कराया जा सके. छात्रहित में कोर्ट ने सुनाया फैसलाजानकारी के अनुसार कोर्ट ने विवि के साथ एचआरडी की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़ा किया है. बताया गया कि सुप्रीम कोर्ट ने देश के 4 कॉलेजों को रजिस्ट्रेशन का आदेश दिया, तो इसी आदेश के आलोक में लोयोला बीएड कॉलेज को परीक्षा में शामिल क्यों होने नहीं दिया गया. हालांकि हाइकोर्ट में कॉलेज प्रबंधन पर भी कई मामले में नियमों का अक्षरश: पालन नहीं करने की बात सामने आयी. छात्रहित को ध्यान में रखते हुए हाइकोर्ट ने उक्त आदेश दिया.——-अब कॉलेज सारे दस्तावेज भेजेगा एचआरडी हाइकोर्ट ने आदेश दिया है कि लोयोला बीएड कॉलेज के छात्र-छात्राअों को परीक्षा में शामिल कराने की व्यवस्था जल्द करायी जाये. इससे पहले रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो. रजिस्ट्रेशन को लेकर सभी 100 विद्यार्थियों की कागजात विवि की बजाय सीधे एचआरडी में भेजने का आदेश दिया दिया गया है. शुक्रवार से इसकी शुरुआत होगी. वहां से अप्रुवल मिलने के बाद एचआरडी की अोर से विवि को एडमिट कार्ड जारी करने का आदेश दिया जायेगा. ——वर्जन लोयोला बीएड कॉलेज के विद्यार्थियों को एक दिसंबर से होने वाली परीक्षा में शामिल होने का मौका मिल सकेगा. उन्हें परीक्षा से पहले एडमिट कार्ड मिल जायेगा. प्रोविजनली एग्जाम देने का आदेश दे दिया गया है. -डॉ एससी दास, रजिस्ट्रार, केयू ——-छात्र हित में हाइकोर्ट ने फैसला दिया है. छात्रों के साथ हम भी इसे लेकर चिंतित थे. एडमिशन में सारी प्रक्रियाअों का पालन किया गया था. अब रजिस्ट्रेशन के लिए सारे कागजात एचआरडी भेजेंगे. इसके बाद विवि की अोर से एडमिट कार्ड दिया जायेगा. -फादर आइ टोप्नो, प्रिंसिपल, लोयोला बीएड कॉलेज——- तसवीर : 26 सीबीएस 10विवि परिसर में भूख हड़ताल पर बैठे विद्यार्थी कोल्हान विवि परिसर में गुरुवार को जेसीएम छात्र संघ के नेतृत्व में सैकड़ों बीएड विद्यार्थियों ने एक दिवसीय भूख हड़ताल की. विद्यार्थियों का विवि प्रबंधन पर आरोप है कि लोयला कॉलेज को 2014-15 सत्र में एफिलेशन नहीं देने के बावजूद नामांकन लिया गया. इस वजह से 100 विद्यार्थियों का भविष्य अधर में लटक गया. हालांकि दोपहर में हाइकोर्ट का फैसला लोयोला बीएड कॉलेज के पक्ष में अाने के बाद भूख हड़ताल को खत्म कर दिया गया. मौके पर लोयला कॉलेज से रॉनी विक्टर, जया कुमारी, वर्षा कुमारी, नीतीश, एंथोनी, भारती सिंह, विमा कुमारी, अमृत सोरेन, पूनम कुमारी, रैना रॉय और जेसीएम से कोल्हान प्रमंडल अध्यक्ष पवन सिंह, सचिव मो सरफराज, जीतेंद्र कुमार, राकेश कुमार, राजा कुमार, सुजीत सिंह, जाकिर अली, रवि कुमार व सुष्मिता आदि उपस्थित थे.
Advertisement
लोयोला बीएड कॉलेज के वद्यिार्थी दे सकेंगे परीक्षा
लोयोला बीएड कॉलेज के विद्यार्थी दे सकेंगे परीक्षा – हाइकोर्ट ने दी हरी झंडी, कोर्ट में सशरीर उपस्थित हुए रजिस्ट्रार- संबद्धता मामले में तीन सप्ताह बाद होगी सुनवाई – परीक्षा के बाद रिजल्ट के लिए फैसला तक करना होगा इंतजार संवाददाता, जमशेदपुर लोयोला बीएड कॉलेज के विद्यार्थी एक दिसंबर से होने वाली परीक्षा में शामिल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement