27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेडिंग::: अभाव खोलता है अवसर का द्वार

हेडिंग::: अभाव खोलता है अवसर का द्वार फ्लैग::: सीआइआइ यंग की अोर से यूथ लाइफ चेंजिंग सेमिनार फोटो ऋर्षि तिवारी लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर यंग इंडियन की अोर से ग्लोबल एंटरप्रेन्योरशिप वीक का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को लोयोला स्कूल के फेजी अॉडिटोरियम में यूथ के लाइफ चेंजिंग स्किल पर […]

हेडिंग::: अभाव खोलता है अवसर का द्वार फ्लैग::: सीआइआइ यंग की अोर से यूथ लाइफ चेंजिंग सेमिनार फोटो ऋर्षि तिवारी लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर यंग इंडियन की अोर से ग्लोबल एंटरप्रेन्योरशिप वीक का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को लोयोला स्कूल के फेजी अॉडिटोरियम में यूथ के लाइफ चेंजिंग स्किल पर सेमिनार हुआ. इसमें रिसोर्स पर्सन के रूप में अॉस्ट्रेलिया के प्रसिद्ध मोटिवेटर सैमुअल कॉथरान शामिल हुए. उन्होंने अपने जीवन के उदाहरण के जरिये युवाअों को कई जानकारियां दीं. मुख्य अतिथि जैमिपॉल कंपनी के एमडी आदर्श अग्रवाल थे. खड़गपुर से है सैमुअल का नाता : सैमुअल ने कहा कि उनके मामा खड़गपुर के थे अौर पिता स्कॉटलैंड के. वे खुद ऑस्ट्रेलिया के. उन्होंने कहा कि भारत के साथ उनकी रिश्तेदारी है. इस कारण से उन्हें थोड़ी बहुत हिंदी के साथ ही बांग्ला भी समझ में आती है. सैमुअल को 26 साल की उम्र में हुई दुर्घटना में दायां हाथ अौर दायां पैर गंवाना पड़ गया था. 6 दिन तक कोमा में रहने के बाद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. लेकिन 3.5 मिनट के बाद उनकी सांसें चलने लगीं. करीब 5 महीने तक अस्पताल में रहने के बाद वे उठे. डॉक्टर ने कहा कि वे कभी चल नहीं पायेंगे. इसके बाद उन्होंने किताबें लिखनी शुरू की अौर न सिर्फ दुनिया में बेस्ट सेलर का खिताब मिला, बल्कि यंग अॉस्ट्रेलियन के खिताब से भी नवाजा गया. ——जिद करो अौर खुद को साबित करो : सैमुअल ने बताया कि जब वे 5 महीना अस्पताल से बाहर निकले, तो उनके दोस्तों ने कहना शुरू किया कि अब तम कभी चल नहीं सकते हो. एक हाथ भी खराब हो गया है. इसके बाद उन्होंने इसे सकारात्मक दिशा में लिया अौर जिद किया कि वे चल कर दिखायेंगे. अौर धीरे-धीरे चलना शुरू किया अौर एक दिन चलते हुए अपने दोस्त के अॉफिस पहुंच गये अौर कहा कि देखो मैं चल सकता हूं. परेशानी में आती है इनोवेशन की सोच : उन्होंने कहा कि जीवन में जब आपको हमेशा सब कुछ मिलता रहता है तो फिर आपकी क्रिएटिविटी भी मर जाती है. जब-जब आपको परेशानी होगी तो आप हमेशा कुछ ना कुछ नया करने की सोचेंगे अौर नये-नये रास्ते बनेंगे. उन्होंने कहा कि कई बार कम अंक आने से बच्चे निराश हो जाते हैं. यह गलत है. उस कम अंक को कैसे ज्यादा में बदला जाये, इस पर ध्यान देने की जरूरत है. पॉजीटिव एनर्जी का होना बहुत जरूरी है. दो किताब हर सप्ताह पढ़ें : उन्होंने कहा कि जीवन भर पढ़ने की आदत होनी चाहिए. कोर्स की किताब भले आपको बोर करती होगी, लेकिन अगर कोई नोवेल ही अगर आपको अपनी अोर आकर्षित करती है, तो उसे ही पढ़ें. दो किताब हर सप्ताह पढ़ें. इससे चीजों का ज्ञान होने के साथ ही आपमें आत्मविश्वास भी पैदा होगा. हाइस्कूल पास सैमुअल लिख चुके हैं 6 किताबें : सैमुअल ने कहा कि वे हाइस्कूल पास हैं. कभी कॉलेज तक नहीं गये. फिर भी उन्होंने 6 किताबें लिखी, जिसे पूरी दुनिया ने पसंद किया. यह सिर्फ इस लिए कि उन्हें किताबें पढ़ने का शौक था. अपने जीवन के अनुभवों को उन्होंने किताबों में शब्दों के जरिये पिरोया जिसे पूरी दुनिया ने पसंद किया. क्या, क्यों अौर कैसे देगा जीने की राह : हमेशा खुद से सवाल करें कि वे दुनिया में क्यों आये हैं. पढ़ाई करने के पीछे मकसद क्या है, क्या सिर्फ ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाने के लिए ही वे पढ़ाई कर रहें है? किसी भी काम को करने के लिए खुद से क्या, क्यों अौर कैसे, ये तीन सवाल जरूर करें. कई समस्याएं खुद ब खुद दूर हो जायेगी. ————-हर सक्सेस को सेलिब्रेट करें : आदर्श अग्रवाल मुख्य अतिथि आदर्श अग्रवाल ने कहा कि जीवन में हमेशा गुड टू ग्रेट स्लोगन को याद रखने की जरूरत है. उन्होंने छोटे सक्सेस पर भी सबों को सेलिब्रेट करने को कहा. कहा कि अगर आप सक्सेस को सेलिब्रेट करते हैं, तो इससे हर बार आपको अगली बार अौर बेहतर करने की ऊर्जा मिलेगी. उन्होंने सफलता के कुछ सूत्र भी दिये. जैसे- अपने इर्द-गिर्द पॉजिटिव एनर्जी वाले लोगों को हमेशा रखें, बीते हुए दिनों को हमेशा याद रखें, यह बतायेगा कि आपने कितनी सफलता अर्जित की, किसी भी काम को करने के लिए पैशिनेट होना जरूरी है, एंटरप्रेन्योर बनने के लिए रिस्क फैक्टर जरूर है, लेकिन सही तरीके से काम किया जाये तो सफलता तय है व नौकरी सबसे आसान है, लेकिन इसमें ग्रोथ रेट कम होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें