जमशेदपुर: उप विकास आयुक्त सह नोडल पदाधिकारी अजीत शंकर ने 20 नवंबर को शहर में मनने वाले राज्य स्थापना दिवस समारोह के जिला स्तरीय कार्यक्रम के लिए सभी विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की.
बिना सूचना के बैठक में आरइओ के किसी प्रतिनिधि के उपस्थित नहीं रहने पर आरइओ के पदाधिकारी से जवाब मांगा गया है. दूसरी ओर कोल्हान के आयुक्त आलोक गोयल मंगलवार को कोल्हान के तीनों जिलों के उपायुक्तों के साथ बैठक कर स्थापना दिवस कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा करेंगे. उप विकास आयुक्त द्वारा की गयी बैठक में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित करने के लिए गोपाल मैदान, को -ऑपरेटिव कॉलेज मैदान, सिदगोड़ा टाउन हॉल समेत चार स्थानों पर विचार-विमर्श किया गया. स्थल पर अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है.
बैठक में सभी विभागों से अनुकंपा के आधार पर किन-किन लोगों की नियुक्ति होगी, चौकीदार की अनुकंपा से नियुक्ति, किन-किन योजनाओं का शिलान्यास – उद्घाटन होगा, कितनी परिसंपत्ति वितरित होगी तथा सर्वश्रेष्ठ कृषक, श्रेष्ठ विद्यार्थी की सूची मांगी गयी है.बैठक में एडीसी गणोश कुमार, एडीएम अजीत शंकर, शिक्षा, मत्स्य, पशुपालन, कृषि, गव्य समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.