19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पापों से छुटकारा दिलाने आये थे प्रभु यीशु

पापाें से छुटकारा दिलाने आये थे प्रभु यीशुफ्लैग : बेल्डीह बैप्टिस्ट चर्च में तीन दिवसीय धार्मिक सभा का दूसरा दिनलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर भाेपाल से आये अध्यात्मिक वक्ता रेव्ह एडविन नथानियल ने कहा कि प्रभु यीशु मसीह मानव जाति काे पापाें से छुटकारा दिलाने के लिए धरती पर आये थे. परमेश्वर की बाट जाेहना यशायाह […]

पापाें से छुटकारा दिलाने आये थे प्रभु यीशुफ्लैग : बेल्डीह बैप्टिस्ट चर्च में तीन दिवसीय धार्मिक सभा का दूसरा दिनलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर भाेपाल से आये अध्यात्मिक वक्ता रेव्ह एडविन नथानियल ने कहा कि प्रभु यीशु मसीह मानव जाति काे पापाें से छुटकारा दिलाने के लिए धरती पर आये थे. परमेश्वर की बाट जाेहना यशायाह 40:31 से उन्हाेंने बाइबल में लिखी कई बाताें का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रभु यीशु ने छह घंटे तक स्लीब में लटक कर छह सृष्टियाें की रचना की. रेव्ह नथानियल बाइबल के उपदेशाें काे वहां माैजूद लाेगाें के बीच साझा कर रहे थे. बिष्टुपुर स्थित बेल्डीह बेप्टिस्ट चर्च स्कूल प्रांगण में तीन दिवसीय आयोजन का शनिवार काे दूसरा दिन था. रविवार काे अध्यात्मिक सभा का समापन हाेगा, इसमें समाज के काफी प्रबुद्ध लाेग शिरकत करेंगे. आराधना गीतों की हुई प्रस्तुतिसभा का संचालन बेल्डीह चर्च के पास्टर रेव्ह मनाेज चरण ने किया, जबकि विशेष प्रार्थना सीतारामडेरा जीइएल चर्च के रेव्ह सुशेन भेंगरा ने की. अंतिम प्रार्थना बिरसानगर टीवाइएम चर्च के पास्टर रेव्ह सुरेश धन्ना कुमार ने की. इस मौके पर चर्च के क्वॉयर आैर बराक द गाेस्पल बैंड ने अाराधना गीताें की स्तुति कर प्रभु यीशु की महिमा का बखान किया आैर लाेगाें काे कार्यक्रम के साथ बांधे रखा. आयाेजन में सचिव पीटर सामुएल, मानिक महंती, सामुएल जाेसवा, विल्सन, धीरन दास, आेमिया बाग, बी टांडी, एचआर दास, आशीष आदि सक्रिय रूप से लगे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें