27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बागबेड़ा : दुकान में आग लगाने का केस दर्ज

बागबेड़ा : दुकान में आग लगाने का केस दर्ज संवाददाता, जमशेदपुर बागबेड़ा के रेणु प्रिंटिंग के दुकान मालिक विनय कुमार भगत ने सन्नी सिंह एवं सूरज पर दुकान में आग लगाने का केस दर्ज कराया है. मामला 17 नवंबर (सुबह करीब तीन बजे) की है. बताया जाता है कि 11 नंवबर को दोनों आरोपी शराब […]

बागबेड़ा : दुकान में आग लगाने का केस दर्ज संवाददाता, जमशेदपुर बागबेड़ा के रेणु प्रिंटिंग के दुकान मालिक विनय कुमार भगत ने सन्नी सिंह एवं सूरज पर दुकान में आग लगाने का केस दर्ज कराया है. मामला 17 नवंबर (सुबह करीब तीन बजे) की है. बताया जाता है कि 11 नंवबर को दोनों आरोपी शराब के नशे में दुकान के सामने हंगामा कर रहे थे. जिस पर विनय कुमार भगत ने दोनों का विरोध किया था. इस दौरान दोनों ने विनय को बर्बाद करने की धमकी दी थी. कुछ दिन बाद परमानंद और मनीष ने फोन पर विनय को बताया कि उनके दुकान में आग लग गयी है. दुकान पर आने पर पता चला कि दुकान कंप्यूटर, पेपर, कुर्सी, टेबुल जल गया है. विनय ने शक के आधार पर सन्नी और सूरज पर केस दर्ज कराया है. कदमा : दहेज प्रताड़ना में केस दर्ज जमशेदपुर. कदमा भाटिया बस्ती की नम्रता सिन्हा ने दहेज के लिए प्रताड़ित करने और मारपीट करने के आरोप में आशुतोष प्रसाद,पंकज कुमार, बॉबी कुमारी व मंजू कुमारी पर कदमा थाना में केस दर्ज कराया है. बताया जाता है कि नम्रता की शादी नालंदा बिहार में हुई थी. शादी के बाद से ही ससुराल वाले लगातार उसे प्रताड़ित कर रहे थे. बाद में नम्रता मायके आ गयी और कदमा थाना में केस दर्ज करवाया. कदमा : अमानत में खयानत का केसजमशेदपुर. कदमा केडी फ्लैट के राजीव रंजन ने गाैरी देवी, रोहित सिंह व अरुण कुमार सिंह पर धोखाधड़ी कर व षडयंत्र रच कर अमानत में खयानत का आरोप लगाने का केस दर्ज कराया है. मामला 26 अप्रैल 2006 से 18 अप्रैल 2013 के बीच का है. वहीं, दूसरी ओर राकेश पाठक ने भी धोखाधड़ी कर अमानत में खयानत करने के आरोप में गौरी देवी और रोहित सिंह पर केस दर्ज किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें