उलीडीह : छठ घाट गया था परिवार, चोरों ने पांच लाख उड़ाये (मनमोहन 36 से 39)- मेनगेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे चोर – नकद और ज्वेलरी की हुई चोरी – उलीडीह थाने में अज्ञात पर मामला दर्ज – खोजी कुत्ते की मदद से पुलिस ने की जांच वरीय संवाददाता, जमशेदपुरपरिवार के साथ छठ पूजा में गये उलीडीह थानांतर्गत आदर्श कॉलोनी में आशीष श्रीवास्तव के घर का ताला तोड़कर नकद समेत पांच लाख के आभूषण चोरी कर ली गया. उलीडीह थाना में आशीष के बयान पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. सूचना पाकर शाम साढ़े छह बजे पुलिस ने खोजी कुत्ते की मदद से जांच की. खोजी कुत्ता घर के पास की गली तक गया और फिर वापस लौट गया. आशीष ने बताया कि वह बुधवार की सुबह पिता, पत्नी, बहन व बहनोई के साथ हिलव्यू कॉलोनी निवासी चाचा संजय श्रीवास्तव के घर छठ पूजा मनाने गये थे. वहां से डिमना लेक में पूजा करने गया. दोपहर 2.30 बजे हिलव्यू कॉलोनी से घर लौटा, तो देखा कि मेनगेट का ताला टूटा है. ताला बाहर आंगन में फेंका हुआ है. चोर अंदर उसके तथा पिता देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव के कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़कर नकद समेत जेवर ले गये. बॉक्स पलंग समेत सभी सामान को चोरों ने खंगाला. पूरा सामान बिखरा पड़ा था. जेवर में पत्नी के आभूषण समेत उसकी मां के जेवर (चेन, अंगूठी, मांगटीका, नाक व कान का सेट) शामिल है. ———-बस्ती के लोग गये थे छठ मनानेआशीष ने बताया आदर्श कॉलोनी के सभी परिवार छठ मनाने गये थे. बस्ती खाली होने का फायदा उठाते हुए चोरों ने मेन रोड में स्थित उनके घर को निशाना बनाया. आशीष साकची हीरो बाइक के शो रूम में काम करता है.
Advertisement
उलीडीह : छठ घाट गया था परिवार, चोरों ने पांच लाख उड़ाये (मनमोहन 36 से 39)
उलीडीह : छठ घाट गया था परिवार, चोरों ने पांच लाख उड़ाये (मनमोहन 36 से 39)- मेनगेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे चोर – नकद और ज्वेलरी की हुई चोरी – उलीडीह थाने में अज्ञात पर मामला दर्ज – खोजी कुत्ते की मदद से पुलिस ने की जांच वरीय संवाददाता, जमशेदपुरपरिवार के साथ छठ पूजा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement