लौहनगरी में गूंजे संत जलाराम के जयकारे (फोटो ऋषि) स्लग::: – गुजराती सनातन समाज व सूरत गुजराती समाज में जुटे भक्त- बच्चों ने धरा संत जलाराम का वेश, निकली शोभा यात्रा लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर दीन-दुखियों की मदद करने वाले संत जलाराम बापा की जयंती लौहनगरी में धूमधाम के साथ मनायी गयी. बुधवार को शहर के कोने कोने में निकली शोभा यात्रा व प्रभात फेरी में शामिल लोग बापा की जयकारे लगाते रहे. गुजराती सनातन समाज : यहां श्री जलाराम सत्संग मंडल द्वारा संत शिरोमणी भक्त श्री जलाराम बापा 216 वीं जयंती मनायी गयी. मुख्य अतिथि संजय शाह एवं विशिष्ट अतिथि राजेन कमानी तथा तरू बेन थे. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रात: भव्य नगर संकीर्तन के साथ हुआ, जिसमें कुंवारी कन्याएं माथे पर कलश लेकर पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुईं. छोटे बालक संत जलाराम बापा की वेश में एवं बालिकाएं माता वीरबाई की वेश में चल रहे थे. जलाराम कुटी से निकली शोभायात्रा गुजराती सनातन समाज में आकर समाप्त हुई. यहां संत जलाराम बापा की आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया. कार्यक्रम में खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने उपस्थित होकर महोत्सव की शुभकामनाएं दीं. शाम में भक्तों ने जलाराम बापा की पूजा-अर्चना व आरती की. समाज के युवक-युवितयों ने रास गरबा एवं झांकी की प्रस्तुति दी. रंग भरो प्रतियोगिता के विजेता: प्रथम-दीया, द्वितीय-पुष्ठी, तृतीय-प्रीशा. ————————–सूरत गुजराती समाज : संत श्री जलाराम बापा की जयंती पर सुबह 7 बजे प्रभातफेरी निकली. पूर्वाह्न 11:30 बजे महाप्रसाद का वितरण किया गया. इस मौके पर भुपन काका सपरिवार, दीपक पंचमिया सपरिवार, अशोक मोदी व अन्य वरिष्ठ सदस्य शामिल हुए. अपराह्न 3:30 बजे से समाज के बच्चों ने रास-गरबा प्रस्तुत किया. मुख्य अतिथि सांसद विद्युत वरण महतो एवं सम्मानीय अतिथि टाटा मोटर्स यूनियन अध्यक्ष रवि प्रसाद थे. टीम तरंग, अंबिका ए अौर बी, जय माता दी एवं गुजराती महिला मंडल द्वारा रास गरबा पेश किया गया. आयोजन में ट्रस्टी अरबिंद पटेल, बाबू पटेल, जयंती पटेल, जीतू पटेल, सचिव कांति पटेल, महेश पटेल, शारदा बेन, मीनाक्षी बेन आदि का योगदान रहा.
BREAKING NEWS
Advertisement
लौहनगरी में गूंजे संत जलाराम के जयकारे (फोटो ऋषि)
लौहनगरी में गूंजे संत जलाराम के जयकारे (फोटो ऋषि) स्लग::: – गुजराती सनातन समाज व सूरत गुजराती समाज में जुटे भक्त- बच्चों ने धरा संत जलाराम का वेश, निकली शोभा यात्रा लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर दीन-दुखियों की मदद करने वाले संत जलाराम बापा की जयंती लौहनगरी में धूमधाम के साथ मनायी गयी. बुधवार को शहर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement