जमशेदपुर : जुगसलाई स्थित एक गाेदाम में सोमवार की दोपहर आग लग गयी. इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गयी. सूचना पाकर टाटा स्टील फायर ब्रिगेड की दो दमकल गाड़ियां पहुंची. इसके बाद थोड़ी देर में आग पर काबू पा लिया गया. गोदाम मालिक संजय साव ने बताया कि फिलहाल नुकसान का आकलन नहीं हो पाया है.
प्रारंभिक तौर पर लगता है कि लाखों का नुकसान हुआ है. गोदाम में सामान की जांच के बाद क्षति के बारे में सही पता चल पायेगा. मिली जानकारी के अनुसार गोदाम में काम करने वाले युवक सोमवार की दोपहर करीब दो बजे गोदाम बंद कर घर चले गये. इसके बाद स्थानीय लोगों ने गोदाम से धुआं निकलता देखा. इसके बाद लोगों ने गोदाम के मालिक को फोन कर घटना के बारे में जानकारी दी. वहीं दमकल विभाग को फोन किया.