27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसबीएम हिंदी मध्य उच्च वद्यिालय

एसबीएम हिंदी मध्य उच्च विद्यालयमानगो के शंकोसाई स्थित एसबीएम हिंदी मध्य उच्च विद्यालय में कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि व स्कूल के निदेशक शिव प्रकाश शर्मा ने की. इस अवसर पर बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस व निबंध प्रतियोगिता समेत सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए. इनमें विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया.————————–जीइएल चर्च स्कूल:::::फोटो नहीं दिखीन्यू सीतारामडेरा […]

एसबीएम हिंदी मध्य उच्च विद्यालयमानगो के शंकोसाई स्थित एसबीएम हिंदी मध्य उच्च विद्यालय में कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि व स्कूल के निदेशक शिव प्रकाश शर्मा ने की. इस अवसर पर बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस व निबंध प्रतियोगिता समेत सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए. इनमें विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया.————————–जीइएल चर्च स्कूल:::::फोटो नहीं दिखीन्यू सीतारामडेरा स्थित जीइएल चर्च स्कूल में बाल दिवस के साथ-साथ बिरसा जयंती व झारखंड स्थापना दिवस मनाया गया. प्रधानाध्यापिका एसएस तोपनो ने पंडित जवाहर लाल नेहरू व बिरसा मुंडा की तसवीर पर माल्यार्पण व दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की. छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. इसके बाद बच्चों को पुरस्कार बांटा गया.———————————साउथ प्वाइंट स्कूल::::फोटो नहीं दिखीमानगो स्थित साउथ प्वाइंट स्कूल में शिक्षकों ने पंडित जवाहरलाल नेहरू की जीवनी पर प्रकाश डाला. वहीं, बच्चों ने थंप पेंट, पॉट पेंटिंग, फैब्रिक पेंटिंग के माध्यम से कला का प्रदर्शन किया. इससे पहले 10 नवंबर को स्कूल में आयोजित रंगोली, चित्रांकन, दीया पेंटिंग, कार्ड बनाओ प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. अंत में बच्चों के बीच चॉकलेट बाटीं गयीं.——————————-विग इंगलिश स्कूल (फोटो : 14 विग इंग्लिश-1 व 2)छोटागोविंदपुर स्थित विग इंगलिश स्कूल में वार्षिक शिशु मेले का आयोजन किया गया. स्कूल के काउंसिल मेंबर व स्काउट गाइड के विद्यार्थियों ने इसका उद्घाटन किया. मेले में जायकेदार व्यंजन व विभिन्न खेलों के स्टॉल लगाये गये, जहां छात्र-छात्राओं ने भरपूर आनंद उठाया. समापन पर रैफल ड्रॉ के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया.—————————————संत मेरी इंगलिश हाइस्कूल (फोटो : 14 संत मेरी इंग्लिश हाई स्कूल-1 व 2)बिष्टुपुर स्थित संत मेरी इंगलिश हाइस्कूल में प्राचार्य फादर डेविड विंसेंट, उप प्राचार्य फादर लिनुस किंडो समेत शिक्षक-शिक्षिका व छात्र-छात्राओं ने चाचा नेहरू की तसवीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके बाद शिक्षक-विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये और बाल मेले का आनंद लिया.———————————ब्लू बेल्स इंगलिश हाइस्कूल (फोटो : 14 ब्लू बेल्स)मानगो स्थित ब्लू बेल्स इंगलिश हाइस्कूल में शिक्षक-शिक्षिकाओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. इसके माध्यम से बच्चों को चाचा नेहरू की तरह उच्च विचारों का आत्मसात करने व अच्छे आचरण करने की सीख दी गयी. साथ ही उन्हें बाल दिवस का महत्व बताया गया.——————————————–विनय आइएएस एकेडमीआमबागान स्थित विनय आइएएस एकेडमी में छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये. साथ ही पंडित जवाहर लाल नेहरू की जीवनी से जुड़ी महत्वपूर्ण बातों पर चर्चा की. संस्थान के निदेशक विनय सिंह ने छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया व उनके बीच चॉकलेट बांटी. संस्थान की निदेशक नीतू सिंह ने कहा कि पुन: टॉप थर्टी बैच की शुरुआत की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें