गोलमुरी : पटाखा दुकानदार पर हमला, तीन घायलवरीय संवाददाता, जमशेदपुरगोलमुरी के विजयनगर निवासी उत्तम प्रमाणिक पर बीती रात (एक बजे) घर में घुसकर पड़ोस में रहने वाले लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया. उत्तम को बचाने आयी पत्नी व परिवार के अन्य सदस्यों से भी मारपीट की. उत्तम के बयान पर गोलमुरी थाना में दीपक साहू उर्फ टुल्लू, दिलीप, गणेश, मीलू, रंजन समेत अन्य के खिलाफ लिखित शिकायत की गयी है. उत्तम ने बताया कि गोलमुरी सर्कर्स मैदान में उसने पटाखा की दुकान लगायी थी. उसकी दुकान के बगल में दिलीप की दुकान थी. 12 नवंबर को दिन में दिलीप की दुकान बंद थी. उसने अपनी बाइक को दिलीप दुकान के सामने खड़ी कर दी और अपनी दुकान लगाने लगा. इसबीच दिलीप आ गया और बाइक लगाने की बात पर दोनों के बीच विवाद हो गया. स्थानीय लोगों ने दोनों के बीच सुलह करा दी. उक्त विवाद की वजह से उसने रात में घर में घुस कर हमला किया. ———मानगो : सिकड़ चोरी करते धराया, जेलजमशेदपुर. मानगो डिमना रोड में गाड़ी से सिकड़ लेकर भाग रहे युवक को ट्रक चालक मो कासिम ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. युवक का नाम भोला भुइयां है और वह भुइयांडीह का रहने वाला है. इस संबंध में मो कासिम के बयान पर भोला भुइयां के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने भोला को जेल भेज दिया है. उसके पास से 12 किलो का सिकड़ भी बरामद किया गया है.
Advertisement
गोलमुरी : पटाखा दुकानदार पर हमला, तीन घायल
गोलमुरी : पटाखा दुकानदार पर हमला, तीन घायलवरीय संवाददाता, जमशेदपुरगोलमुरी के विजयनगर निवासी उत्तम प्रमाणिक पर बीती रात (एक बजे) घर में घुसकर पड़ोस में रहने वाले लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया. उत्तम को बचाने आयी पत्नी व परिवार के अन्य सदस्यों से भी मारपीट की. उत्तम के बयान पर गोलमुरी थाना में दीपक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement