ये हैं चाचा के स्पेशल बच्चे देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है. चाचा नेहरू बच्चों से बहुत प्यार करते थे. इसीलिए, उनके जन्मदिन को बाल दिवस घोषित किया गया. वैसे तो हर बच्चा चाचा का प्रिय था, लेकिन होनहारों से वह खास लगाव रखते थे. ऐसे बच्चे चाचा के लिए स्पेशल हो जाते थे. अपने कोल्हान में भी ऐसे स्पेशल बच्चों की कमी नहीं. चाहे कोई भी क्षेत्र हो, बच्चों ने अपनी प्रतिभा को साबित किया है. ऐसे प्रतिभावान कुछ बच्चों पर पेश है लाइफ @ जमशेदपुर की यह रिपोर्ट…—————एनसीसी का अंतरराष्ट्रीय सितारा नाम : लखी कुमारी पात्रो, बारीगोड़ा माता-पिता : पूर्णिमा देवी व विजय पात्रो14 साल की उम्र से ही लखी कुमारी पात्रो एनसीसी से जुड़ी हुई हैं. लखी का सपना है कि वह सेना में शामिल होकर देश की सेवा करे. लखी का सेलेक्शन हाल ही में यूथ एक्सचेंज कैंप के लिए हुआ है. इस कैंप के लिए पूरे राज्य से केवल दो ही लड़कियों का चयन हुआ है. दूसरी लड़की धनबाद की रहने वाली शिफाली कुजूर है. ये दोनों विदेश में ट्रेनिंग लेंगी. लखी रिपब्लिक डे कैंप के तहत 26 जनवरी को दिल्ली के लाल किले में होने वाली परेड में हिस्सा लेंगी. लखी इसके लिए काफी उत्साहित हैं. लखी ने बताया कि इस दौरान पीएम के साथ-साथ राष्ट्रपति से भी मिलने का मौका मिलेगा. एनसीसी के 12 कैंप में ले चुकी हैं हिस्सा लखी ने बताया कि मैं स्कूलिंग के दौरान जूनियर विंग में थी. अब करीम सिटी कॉलेज में 12वीं की स्टूडेंट हूं और एनसीसी के सीनियर विंग का हिस्सा हूं. शहर के अलावा हजारीबाग, धनबाद, बरौनी, पटना में मैंने अब तक एनसीसी के 12 कैंपों में हिस्सा लिया है. जुलाई में थल सेना कैंप में हुई प्रतियोगिता में मैंने पुरस्कार हासिल किया था. इसमें बिहार झारखंड के एडीजी ने मुझे मेडल देकर सम्मानित किया था. मेरे दादाजी सैनिक थे, उनसे प्रेरित होकर व अपने सीनियर को देख मैं भी सेना में जाना चाहती हूं. ———–सेवा ने दिलाया राष्ट्रपति से सम्मान नाम : सुनीता कुमारी, आदित्यपुर माता-पिता : बसंती भुइयां व शक्ति भुइयांवीमेंस कॉलेज की छात्रा सुनीता कुमारी सात वर्षों से भारत स्काउट एवं गाइड से जुड़ी हुई हैं. इस दौरान सुनीता ने भारत स्काउट गाइड राष्ट्रपति पुरस्कार भी हासिल किया. फरवरी 2015 में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सुनीता को सम्मानित किया. सुनीता बताती हैं कि मैंने स्काउट एंड गाइड से जुड़े रहने के दौरान प्रवेश पार करने के बाद दीक्षा ली. इसके बाद प्रथम स्वपान, द्वितीय स्वपान, तृतीय स्वपान, राज्य पुरस्कार हासिल करने के बाद राष्ट्रीय पुरस्कार हासिल किया. इस दौरान काफी कुछ सीखने को मिला. इसमें मेरे सर जिला सचिव मनोज कुमार यादव व जिला संगठन आयुक्त नरेश कुमार यादव ने काफी सहयोग किया. उन्होंने ट्रेनिंग के साथ-साथ शिक्षा दी. स्काउट एंड गाइड से जुड़ने के बाद मैंने अनुशासन, विकट परिस्तिथियों में खुद को कैसे ढाला जाये, उसे जाना. सेल्फ डिफेंस की भी मिली ट्रेनिंगसुनीता ने बताया कि यह मेरी ट्रेनिंग का ही नतीजा रहा कि एक बार किसी लड़की का एक्सीडेंट हो गया था, जिसके तुरंत बाद मैंने उसे फर्स्ट एड देकर उसकी मदद की. ट्रेनिंग के बल पर ही मैं आज सेल्फ डिफेंस भी कर सकती हूं. वहीं, स्काउट एंड गाइड से मैंने सदैव तैयार रहना सीखा. मैं शिक्षक बनकर दूसरों को भी यही सिखाना चाहती हूं.———आम आदमी की साइंटिस्ट नाम : निशू कुमारी, आदित्यपुर माता-पिता : कुंजन देवी व अखिलेश प्रसाद आदित्यपुर निवासी निशू कुमारी वीमेंस कॉलेज की छात्रा है. निशू ने 2013 में एक ऐसा रूरल कूलर का निर्माण किया था, जो वायु ऊर्जा को संरक्षित कर ठंडी हवा फेंकता है. महज 2500 रुपये में तैयार किये गये इस प्रोजेक्ट के जरिये ग्रामीण भी आसानी से ठंडी हवा का आनंद ले सकते हैं. इस प्रोजेक्ट के लिए मई 2015 में निशू ने भारत सरकार की तरफ से जापान का दौरा किया. निशू बताती हैं कि इस ट्रिप में साइंस से जुड़ी अहम जानकारियों से अवगत हुईं. साइंटिस्ट पैनल से मुलाकात की. रॉकेट, रोबोट के साथ एयरोनॉटिक साइंस, बायो साइंस व स्पेस से जुड़ी जानकारियां हासिल कीं. निशू की उपलब्धियों के लिए ही उसे स्कूल शिक्षा व साक्षरता विभाग द्वारा 3 नवंबर को सम्मानित भी किया गया. निशू को दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले इंस्पायर अवॉर्ड में पूरे ईस्ट जोन में पहला स्थान मिला था. इस दौरान उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने उसे सर्टीफिकेट से नवाजा था. साथ ही वह पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम से भी मिली थी. निशू बताती हैं कि मेरा सपना आगे चलकर स्पेस साइंटिस्ट बनना है. परिवार की अार्थिक स्थिति ठीक नहीं : निशूनिशू बताती हैं कि उनके पिता की एक छोटी सी दुकान है. आय का एकमात्र स्रोत यही है. इससे परिवार का गुजारा नहीं हो पाता है. इसलिए मैं काफी चिंतित रहती हूं. 10वीं तक पढ़ायी स्कॉलरशिप से हो गयी. अच्छी शिक्षा हासिल करने लिए मैं स्कॉलरशिप के साथ मदद की तलाश में हूं. मां कुंजन देवी बताती हैं कि बेटी के सपनों को पूरा करने के लिए हम पूरी कोशिश करेंगे. ताकि, वह अपने सपनों की उड़ान भर सके. ————————————गुरबत को साधने वाला बाल तीरंदाजनाम : गोरा हो, खेलारीसाही, खरसांवा माता-पिता : चैमानी हो व खैरो होगोरा हो तीरंदाज है. गोरा का लक्ष्य उसके तीर के समान है, जो सीधे लक्ष्य को पाने के बाद ही रुकता है. बेहद ही गरीब परिवार से ऊपर उठकर आने वाले आर्चरी के खिलाड़ी गोरा के हाथों में चिल्ड्रेन डे के मौके पर चिल्ड्रेन नेशनल अवॉर्ड होगा. दिल्ली में 14 नवंबर को राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी गोरा हो को अवॉर्ड देकर सम्मानित करेंगे. 15 वर्षीय गोरा ने बेहद ही कम उम्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाकर राज्य का नाम रोशन किया है. गोरा ने 2014 में रांची में हुए 60वें नेशनल स्कूल गेम्स में 20 मीटर, 30 मीटर, ओवरऑल और टीम कैटेगिरी में गोल्ड मेडल हासिल किया. वहीं, आंध्र प्रदेश के विजयपदा में हुए सातवें मिनी नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप में 20 व 30 मीटर में गोल्ड और ओवरऑल में गोल्ड (ओलंपिक राउंड) व टीम स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीता. इसी क्रम में जेआरडी में हुए 35वें सब जूनियर नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप में 30 मीटर में सिल्वर, ओवरऑल में गोल्ड (ओलंपिक राउंड) व टीम स्पर्धा में सिल्वर मेडल हासिल किया. पिता नि:शक्त, आय का कोई साधन नहींसरकारी स्कूल में पढ़ने वाले गोरा हो के पिता खैरो हो नि:शक्त हैं. ऐसे में परिवार के पास आय का कोई भी साधन नहीं है. बावजूद इसके अपनी आर्चरी की ट्रेनिंग के लिए वह समय निकालता है. गोरा हो ने बताया कि मैं आगे चल कर अपने देश के लिए खेलना चाहता हूं. मुझे यहां तक पहुंचने में पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, मीरा मुंडा के साथ ही डीसी चंद्रशेखर व कोच बीएस राव और हिमांशु शेखर का काफी योगदान रहा. ————————————
Advertisement
ये हैं चाचा के स्पेशल बच्चे
ये हैं चाचा के स्पेशल बच्चे देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है. चाचा नेहरू बच्चों से बहुत प्यार करते थे. इसीलिए, उनके जन्मदिन को बाल दिवस घोषित किया गया. वैसे तो हर बच्चा चाचा का प्रिय था, लेकिन होनहारों से वह खास […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement