10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रघुवर सरकार के सभी वादे फेल : प्रदीप बलमुचु

जमशेदपुर. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रदीप बलमुचु ने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जनता से जितने भी वादे किये,उसे धरातल पर उतारने में विफल साबित हुए हैं. श्री बलमुचु शुक्रवार को बिष्टुपुर के एक होटल में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि 86 बस्तियों को मालिकाना हक देने, […]

जमशेदपुर. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रदीप बलमुचु ने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जनता से जितने भी वादे किये,उसे धरातल पर उतारने में विफल साबित हुए हैं. श्री बलमुचु शुक्रवार को बिष्टुपुर के एक होटल में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि 86 बस्तियों को मालिकाना हक देने, झारखंड में एक लाख नौकरी देने, सूबे में 24 घंटे बिजली देने की रघुवर दास ने सपना दिखाया अौर सभी में वे फेल रहे.

बिहार में अहंकार पर शालीनता जीती. श्री बलमुचु ने कहा कि बिहार में अहंकार पर शालीनता की जीत हुई है. झारखंड की वर्तमान सरकार में भी अहंकार हावी है. झारखंड में भी हो सकता है बड़ा उलट फेर. कांग्रेस सांसद ने कहा कि रघुवर सरकार अौर भाजपा संगठन में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. कैबिनेट मंत्री सरयू राय अौर सीपी सिंह के हाल के बयान से राज्य में कुछ ऐसा ही संदेश गया है.

लोहरदगा में यूपीए का एक प्रत्याशी होगा. बलमुचु ने कहा कि लोहरदगा विधानसभा उपचुनाव में यूपीए का एक प्रत्याशी होगा. यूपीए एकजुट होकर चुनाव लड़े तो बेहतर रिजल्ट आ सकता है. इसके लिए उच्चस्तर पर बात की जा रही है. प्रत्याशी कौन होगा यह हाई कमान तय करेंगी.

ये थे मौजूद : अजय सिंह, विजय यादव, भरत सिंह, अवतार सिंह तारी, संजय यादव, चिन्ना राव आदि.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें