11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन साल का मिलेगा एरियर (फोटो है)

तीन साल का मिलेगा एरियर (फोटो है) टाटा वर्कर्स यूनियन के कर्मचारियों का वेज रिवीजन (फ्लैग)-सभी एलाउंस में की गयी बढ़ोतरीनया समझौता एक नजर में : ग्रेड-वर्तमान वेतनमान-नया वेतनमानए-4440-130-5740-150-7240 6220-240-8620-260-11220बी-4370-115-5520-130-6820 6150-180-7950-200-9950सी-4300-100-5300-115-6450 6080-140-7480-160-9080डी-4240-85-5090-100-6090 6020-120-7220-140-8820इ-4220-70-4920-85-5770 6000-100-7000-120-8200एमजीबी-3 इंक्रीमेंट 4 इंक्रीमेंटट्रांसपोर्ट एलाउंस-ऑटो-500 रुपये प्रतिमाह, अन्य-400 रुपये प्रतिमाह ऑटो-950 रुपये प्रतिमाह, अन्य-850 रुपये प्रतिमाहएचआरए-500 रुपये प्रतिमाह 800 रुपये प्रतिमाहएलटीसी-4000 रुपये […]

तीन साल का मिलेगा एरियर (फोटो है) टाटा वर्कर्स यूनियन के कर्मचारियों का वेज रिवीजन (फ्लैग)-सभी एलाउंस में की गयी बढ़ोतरीनया समझौता एक नजर में : ग्रेड-वर्तमान वेतनमान-नया वेतनमानए-4440-130-5740-150-7240 6220-240-8620-260-11220बी-4370-115-5520-130-6820 6150-180-7950-200-9950सी-4300-100-5300-115-6450 6080-140-7480-160-9080डी-4240-85-5090-100-6090 6020-120-7220-140-8820इ-4220-70-4920-85-5770 6000-100-7000-120-8200एमजीबी-3 इंक्रीमेंट 4 इंक्रीमेंटट्रांसपोर्ट एलाउंस-ऑटो-500 रुपये प्रतिमाह, अन्य-400 रुपये प्रतिमाह ऑटो-950 रुपये प्रतिमाह, अन्य-850 रुपये प्रतिमाहएचआरए-500 रुपये प्रतिमाह 800 रुपये प्रतिमाहएलटीसी-4000 रुपये व 5000 रुपये प्रत्येक दो साल में 7600 रुपये व 8600 रुपये प्रति दो साल मेंशिक्षा-500 रुपये प्रति छात्र हाइ स्कूल के लिए जबकि कॉलेज के लिए 550 रुपये प्रति छात्र हाई स्कूल का 850 रुपये प्रति वर्ष, कॉलेज लेवल 900 रुपये प्रति वर्षमेंटेनेंस एलाउंस —– इ, डी, सी के लिए 200 रुपये प्रतिमाह, बी व ए 250 रुपये प्रतिमाहस्पेशल एलाउंस-मोबाइल ऑपरेटर कम यूटिलिटी मैन 750 रुपये प्रतिमाह, एमएन कुमार 400 रुपये प्रतिमाह, सुरेश महतो 550 रुपये प्रतिमाह, एकाउंटेंट 200 रुपये प्रतिमाह मोबाइल ऑपरेटर कम यूटिलिटी मैन 900 रुपये प्रतिमाह, एमएन कुमार 600 रुपये प्रतिमाह, सुरेश महतो 650 रुपये प्रतिमाह, एकाउंटेंट 500 रुपये प्रतिमाह, संडे एलाउंस 150 रुपये प्रतिदिनलांग सर्विस अवार्ड-20 साल पूरा होने पर टाटा सोनाटा का घड़ी, 25 साल पर 550 रुपये, 30 साल होने पर 575 रुपये, 35 साल होने पर 600 रुपये और 40 साल होने पर 625 रुपये 20 साल पूरा होने पर टाटा सोनाटा की घड़ी, 25 साल पर 650 रुपये, 30 साल होने पर 725 रुपये, 35 साल होने पर 800 रुपये और 40 साल होने पर 875 रुपये वरीय संवाददाता, जमशेदपुर टाटा वर्कर्स यूनियन के कर्मचारियों का मंगलवार को वेज रिवीजन हुआ. दीपावली के मौके पर यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, महामंत्री बीके डिंडा, डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नू समेत सभी पदाधिकारियों की मौजूदगी में वेज रिवीजन की जानकारी दी गयी. इसके तहत कर्मचारियों को तीन साल का एरियर देने का फैसला लिया गया है. नया वेतनमान 1 जनवरी 2012 से लागू होगा, जिसके तहत एरियर की राशि का भुगतान किया जायेगा. वेज रिवीजन में हर एलाउंस में बढ़ोत्तरी की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें