गोविंदपुर इंपीरियल ऑटो के कर्मचारी हड़ताल पर (दुबे)- बोनस समेत अन्य सुविधाओं की मांग पर किया प्रदर्शन – सीएम के एग्रिको कार्यालय में की कंपनी की शिकायत – दीपावली के बाद डीएलसी ने बात के लिए बुलाया वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबोनस सहित अन्य सुविधाओं की मांग पर गोविंदपुर स्थित पीके प्रेस मेटल के इंपीरियल ऑटो प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारियों ने हंगामा करते हुए हड़ताल कर दिया. कर्मचारियों ने सुविधाओं के लिए आर-पार की लड़ाई की घोषणा की है. इस मामले में उपश्रमायुक्त ने हस्तक्षेप करने की मांग की गयी है. गौरतलब हो कि पीके प्रेस मेटल परिसर स्थित इंपीरियल ऑटो प्राइवेट लिमिटेड में करीब 150 कर्मचारी हैं. इन्हें दुर्गापूजा के पहले बोनस मिलने वाला था, लेकिन सहमति नहीं बनने पर दीपावली के दौरान देने की बात कही गयी. मंगलवार तक बोनस नहीं मिलने पर कर्मचारियों ने हंगामा करते हुए काम का बहिष्कार कर दिया. इसके बाद सभी मुख्यमंत्री रघुवर दास के एग्रिको स्थित कार्यालय पहुंचे. यहां इंपीरियल ऑटो प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ शिकायत की. इसके बाद उपायुक्त और अपर उपायुक्त ने मामले को डीएलसी के पास भेज दिया. डीएलसी की व्यस्तता के कारण उन्हें दिवाली के बाद बुलाया गया है. तय किया गया कि दीपावली पर कर्मचारियों को सारी सुविधा दिलाने को लेकर मैनेजमेंट से बातचीत की जायेगी. कर्मचारियों की शिकायत है कि उन्हें ओवरटाइम की राशि तक नहीं दी जाती है. इसके अलावा सीएल और लीव मेंटेनेंस नहीं मिलता है. इस मामले में प्रबंधन की ओर से पहल नहीं की जा रही है. इसके लिए प्रबंधन का पक्ष जानने की कोशिश की गयी, लेकिन बात नहीं हो पायी.
Advertisement
गोविंदपुर इंपीरियल ऑटो के कर्मचारी हड़ताल पर (दुबे)
गोविंदपुर इंपीरियल ऑटो के कर्मचारी हड़ताल पर (दुबे)- बोनस समेत अन्य सुविधाओं की मांग पर किया प्रदर्शन – सीएम के एग्रिको कार्यालय में की कंपनी की शिकायत – दीपावली के बाद डीएलसी ने बात के लिए बुलाया वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबोनस सहित अन्य सुविधाओं की मांग पर गोविंदपुर स्थित पीके प्रेस मेटल के इंपीरियल ऑटो प्राइवेट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement