बिना डेलीगेट चुनाव के ही समाप्त हो गया पांच वर्ष का कार्यकाल फ्लैग :: आज से चक्रधरपुर डिवीजन के 76 डेलीगेट अौर कुल दपू रेलवे समेत तीन जोन के 18 डायरेक्टर का टर्म खत्मवरीय संवाददाता, जमशेदपुरसोमवार को दपू रेल इंप्लाइ को-अॉपरेटिव बैंक के डेलीगेट का नया चुनाव हुए बिना ही पूर्व डेलीगेट्स का पांच वर्षीय कार्यकाल समाप्त हो गया. मालूम हो कि टाटा समेत चक्रधरपुर डिवीजन में रेल इम्पलाइ को-अॉपरेटिव बैंक के 76 डेलीगेट व दपू रेलवे, दपू मध्य रेलवे अौर पूर्व तटीय रेलवे के कुल 18 डायरेक्टर का चुनाव गत 10 नवंबर 2010 को हुआ था. जिनका पांच वर्षीय कार्यकाल सोमवार को समाप्त हो गया. जबकि नियमानुसार कार्यकाल समाप्त होने से 21 दिनों पूर्व ही डेलीगेट अौर सभी डायरेक्टर पद की चुनाव प्रक्रिया की जानी चाहिए थी. वर्जनमुझे रेल इम्पलाइ को-अॉपरेटिव बैंक के चुनाव के संबंध में कोई जानकारी नहीं है. -सीपीओ, दपू रेलवे. ——————————–टाटानगर मॉडल स्टेशन : करंट रिजर्वेशन काउंटर का लिंके फेल, यात्री हुए परेशानजमशेदपुर. रविवार रात को टाटानगर मॉडल स्टेशन के करंट रिजर्वेशन काउंटर का लिंक फेल हो गया. इस कारण करीब 20 मिनट तक यात्री परेशान हुए. ——————————————कालीपूजा के लिए ढांकी बजाने वाली टीम टाटा स्टेशन पहुंची, बोली लगायी (फोटो आनंद जमशेदपुर. लौहनगरी में ढांकी बजाने के लिए मेदनीपुर समेत पश्चिम बंगाल के दूसरे इलाके से करीब एक सौ से ज्यादा अलग छोटी-बड़ी टीम टाटानगर स्टेशन पहुंचीं. पैसेंजर ट्रेन से दोपहर के बाद टाटा स्टेशन के बाहर ढांकी बजाने वाली टीम ने दो दिन ढांकी बजाने के लिए खाना-पीना सहित 15 हजार अौर तीन दिन का 20 हजार रुपये रेट रखा था.
BREAKING NEWS
Advertisement
बिना डेलीगेट चुनाव के ही समाप्त हो गया पांच वर्ष का कार्यकाल
बिना डेलीगेट चुनाव के ही समाप्त हो गया पांच वर्ष का कार्यकाल फ्लैग :: आज से चक्रधरपुर डिवीजन के 76 डेलीगेट अौर कुल दपू रेलवे समेत तीन जोन के 18 डायरेक्टर का टर्म खत्मवरीय संवाददाता, जमशेदपुरसोमवार को दपू रेल इंप्लाइ को-अॉपरेटिव बैंक के डेलीगेट का नया चुनाव हुए बिना ही पूर्व डेलीगेट्स का पांच वर्षीय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement