जिसमें रुचि हो, वही कैरियर चुनें फ्लैग:: एक्सएलआरआइ में सामर्थ्य की अोर से दिशा मीट का आयोजन फोटो ऋर्षि तिवारी लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर एक्सएलआरआइ के छात्रों द्वारा संचालित संस्था सामर्थ्य की ओर से रविवार को दिशा मीट का आयोजन किया गया. संस्थान की इंटरनेशनल बिल्डिंग में आयोजित सेमिनार में शहर के 15 स्कूलों के 10वीं से 12वीं तक के छात्रों ने हिस्सा लिया. सेमिनार में रिसोर्स पर्सन्स ने उन्हें जीवन में कैरियर के बारे में जानकारी दी. साथ ही बताया कि गलत कैरियर का चुनाव कर लेने से क्या-क्या परेशानियां हो सकती हैं. इस दौरान छात्रों के सवालों का जवाब भी दिया गया. —–गलत कैरियर चुना तो बंटाधार : फादर सेबेस्टियन लोयोला स्कूल के प्रिंसिपल फादर सेबेस्टियन ने कहा कि आमतौर पर बच्चों में यह भावना पायी जाती है कि वे जब अपने विषयों का चयन करते हैं, तो उसका आधार उनके फ्रेंड अौर पेरेंट्स होते हैं. इस वजह से उस क्षेत्र में उनका मन नहीं लगता है. इस कारण वे कैरियर को इंज्वाय नहीं कर पाते हैं. —–बच्चे नहीं हैं जागरूक : इंद्राणी रिसोर्स पर्सन के रूप में उपस्थित एडीएल सनशाइन इंगलिश स्कूल की प्रिंसिपल ने कहा कि शहर के बच्चे कैरियर के प्रति जागरूक नहीं हैं. हर कोई मेडिकल व इंजीनियरिंग करना चाहता है. जबकि, इसके अलावा भी सैकड़ों क्षेत्रों में कैरियर बनाया जा सकता हैं. कैरियर अौर जॉब अलग-अलग चीजें : डॉरेस एक्सएलआरआइ की फैकल्टी सिस्टर डॉरेस ने कहा कि आज के दौर में युवाअों के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी है. उनमें काबिलियत भी है अौर ऊर्जा भी. उन्होंने कहा कि कैरियर बनाना अौर नौकरी करना दोनों अलग-अलग चीजें हैं. ——————एंटरप्रेन्योर बनने के प्रति बढ़ी है जागरुकता : रोनाल्ड लोयोला स्कूल व एक्सएलआरआइ के पूर्व छात्र रोनाल्ड डिकोस्टा ने कहा कि नौकरी करना अच्छी बात है, लेकिन आज के युग में एंटरप्रेन्योर बनने के प्रति दीवानगी बढ़ी है. उन्होंने कहा कि नौकरी जरूरी है, लेकिन यह क्षेत्र भी बेहतर है. होमकमिंग का समापन, लौटे बिछड़े यार एक्सएलआरआइ में आयोजित होमकमिंग-2015 का रविवार को समापन हुआ. इससे पहले सभी ने बेल्डीह गोल्फ कोर्स में गोल्फ खेला. कुछ पूर्व छात्रों ने क्रिकेट का भी आनंद लिया. कैंपस में ही दोपहर में पार्टी थी. पूर्व छात्रों की टोली डिमना, जुबिली पार्क अौर शहर का भ्रमण करने के बाद वापस लौट गयी.
BREAKING NEWS
Advertisement
जिसमें रुचि हो, वही कैरियर चुनें
जिसमें रुचि हो, वही कैरियर चुनें फ्लैग:: एक्सएलआरआइ में सामर्थ्य की अोर से दिशा मीट का आयोजन फोटो ऋर्षि तिवारी लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर एक्सएलआरआइ के छात्रों द्वारा संचालित संस्था सामर्थ्य की ओर से रविवार को दिशा मीट का आयोजन किया गया. संस्थान की इंटरनेशनल बिल्डिंग में आयोजित सेमिनार में शहर के 15 स्कूलों के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement