7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

182 वार्ड सदस्य, एक मुखिया व तीन पंसस नर्विरिोध

182 वार्ड सदस्य, एक मुखिया व तीन पंसस निर्विरोध -वार्ड सदस्यों की प्रखंडवार स्थितिडुमरियावार्ड सदस्य की कुल सीट- 124निर्विरोध निर्वाचित हुए- 52मतदान होगा-72 सीटों पर गुड़ाबांधावार्ड सदस्य की कुल सीट- 86निर्विरोध निर्वाचित हुए- 41सीट खाली रह गयी- 3मतदान होगा-42 सीटों पर मुसाबनीवार्ड सदस्य की कुल सीट- 210निर्विरोध निर्वाचित हुए- 89सीट खाली रह गयी- 20मतदान होगा-101 […]

182 वार्ड सदस्य, एक मुखिया व तीन पंसस निर्विरोध -वार्ड सदस्यों की प्रखंडवार स्थितिडुमरियावार्ड सदस्य की कुल सीट- 124निर्विरोध निर्वाचित हुए- 52मतदान होगा-72 सीटों पर गुड़ाबांधावार्ड सदस्य की कुल सीट- 86निर्विरोध निर्वाचित हुए- 41सीट खाली रह गयी- 3मतदान होगा-42 सीटों पर मुसाबनीवार्ड सदस्य की कुल सीट- 210निर्विरोध निर्वाचित हुए- 89सीट खाली रह गयी- 20मतदान होगा-101 पर वरीय संवाददाता, जमशेदपुरप्रथम चरण वाले चुनाव क्षेत्र मुसाबनी, गुड़ाबांधा एवं डुमरिया में 182 वार्ड सदस्य, एक मुखिया अौर दो पंचायत समिति सदस्य(पंसस) निर्विरोध हो गये हैं. सभी को प्रमाण पत्र दिया जा चुका है. जिन स्थानों पर प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं वहां उस पद का बैलेट पेपर नहीं छपेगा. डुमरिया में 52 वार्ड सदस्य , गुड़ाबांधा में 41 वार्ड सदस्य तथा मुसाबनी में 89 वार्ड सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. मुसाबनी के एक पंचायत के मुखिया निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं, जबकि गुड़ाबांधा के मुड़ाकाटी से सुनीती रानी मुंडा तथा मुसाबनी के तेरेंगा से बोंगा रानी सोरेन निर्विरोध पंचायत समिति सदस्य निर्वाचित हुए हैं. संवेदनशील-अति संवेदनशील बूथ तय, रिपोर्ट आयीउपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने रविवार को पंचायत चुनाव की समीक्षा बैठक की. बैठक में यह बात सामने आयी कि सभी प्रखंडों से संवेदनशील-अति संवेदनशील बूथों की रिपोर्ट दोनों एसडीअो के पास आ गयी है. दोनों एसडीअो को अविलंब संवेदनशील-अति संवेदनशील बूथ की रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया. साथ ही सेक्टर-कलस्टर भी फाइनल कर दिया गया है, जिसकी रिपोर्ट जिला को भेज दी गयी है. बैठक में उपायुक्त ने द्वितीय चरण के निर्वाची पदाधिकारियों को आयोग के दिशा-निर्देशानुसार पूरी सावधानी के साथ स्क्रूटनी अौर चुनाव चिह्न आवंटित करने का निर्देश दिया. साथ ही तृतीय चरण के निर्वाची पदाधिकारियों को आयोग के निर्देश के अनुसार नामांकन लेने का निर्देश दिया गया. समीक्षा बैठक में यह बात सामने आयी कि प्रथम चरण के मतदान के लिए बैलेट पेपर छपना शुरू हो गया है. द्वितीय चरण के आरअो को 9 नवंबर को प्रपत्र सात (विभिन्न उम्मीदवारों का सूची), 12 तक परिशिष्ट 8 एवं 8 क एवं 14 तक प्रपत्र 9( नाम वापसी के बाद उम्मीदवारों की अंतिम सूची) भेजने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें