7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरके मिशन : टीचर ने पकड़ा कॉलर, पैरेंट्स ने टीचर का हाथ (ऋषि 4)

आरके मिशन : टीचर ने पकड़ा कॉलर, पैरेंट्स ने टीचर का हाथ (ऋषि 4)- अभिभावक और शिक्षिका के बीच हुई बहस – बच्चे की मां सुजाता ने बिष्टुपुर थाने को दी लिखित जानकारी- बच्चे को लेकर डीएसई से की गयी शिकायत – पुलिस मामले की जांच में जुटीवरीय संवाददाता, जमशेदपुर बिष्टुपुर रामकृष्ण मिशन स्कूल में […]

आरके मिशन : टीचर ने पकड़ा कॉलर, पैरेंट्स ने टीचर का हाथ (ऋषि 4)- अभिभावक और शिक्षिका के बीच हुई बहस – बच्चे की मां सुजाता ने बिष्टुपुर थाने को दी लिखित जानकारी- बच्चे को लेकर डीएसई से की गयी शिकायत – पुलिस मामले की जांच में जुटीवरीय संवाददाता, जमशेदपुर बिष्टुपुर रामकृष्ण मिशन स्कूल में शुक्रवार की सुबह स्कूल की शिक्षिका अौर अभिभावक भिड़ गये. बच्चे के देर से आने की वजह से स्कूल की शिक्षिका सुजाता ने जहां पहली क्लास के छात्र रुपेश तिवारी का कॉलर पकड़ लिया, वहीं अपने बच्चे के साथ हो रहे बरताव से आहत पैरेंट्स संजय तिवारी ने टीचर का हाथ पकड़ लिया. इसके बाद मामला थाने अौर डीएसइ अॉफिस पहुंचा. थाने की पहल के बाद इस मामले में बीच का रास्ता निकाला जा सका. ——————–बेटे का कॉलर पकड़ने का जताया था एतराजरुपेश की मां ने बताया कि वह सोनारी कागलनगर पोस्ट ऑफिस के पास रहती है. दो दिन पहले उनका एक्सीडेंट हुआ. इस वजह से उनके पति संजय तिवारी बच्चे को स्कूल छोड़ने जा रहे हैं. शुक्रवार की सुबह 6.50 बजे बच्चे को स्कूल छोड़ा. स्कूल गेट के अंदर जाने पर लेट आने की बात कहते हुए शिक्षिका सुजाता ने बच्चे का कॉलर पकड़ लिया. यह देख बच्चे के पिता संजय तिवारी अंदर गये और शिक्षिका से बच्चे को छुड़ाया. इसके बाद संजय अपने घर चले आये. सुबह साढ़े दस बजे स्कूल प्रबंधन ने फोन कर रुपेश की मां को बुलाया. वह स्कूल गयी, तो उन्हें कहा कि गया उनके पति संजय तिवारी ने शिक्षिका के साथ दुर्व्यवहार किया है. स्कूल के सभी शिक्षक-शिक्षिका इस घटना को लेकर गोलबंद हो गये अौर कार्रवाई करने की मांग करने लगे. इसे लेकर दो घंटे तक पैरेंट्स और शिक्षिका के बीच बहस हुई. शाम चार बजे सूचना दी गयी कि उनके बेटे को स्कूल के निकाल दिया गया है. हालांकि इस मामले में प्रिंसिपल ने बताया कि छात्र को स्कूल से नहीं निकाला गया है. ——-छात्र को स्कूल से नहीं निकाला गया है : प्रिंसिपल राम कृष्ण मिशन इंग्लिश स्कूल के प्रिंसिपल रंजीत चौधरी ने कहा कि घटना की जानकारी ली गयी है. इस मामले में बच्चे की कोई गलती नहीं है. दोनों पक्षों की बातें सुनी गयी है. शिक्षका की अोर से कॉलर पकड़ने अौर पैरेंट्स की अोर से टीचर के साथ पकड़ने के मामले को आपस में सुलझा लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें