जमशेदपुर: मानगो जलापूर्ति योजना में अब प्लंबर का निबंधन रद्द होने और ठेकेदार के माध्यम से कनेक्शन देने का पेच फंस गया है और कनेक्शन देने का काम तीन-चार दिनों से बंद है. प्लंबरों की शिकायत पर एडीसी गणोश कुमार ने ठेकेदार के माध्यम से कनेक्शन देने के मानगो अक्षेस के आदेश पर फिलहाल रोक लगा दी है.
प्लंबरों का निबंधन रद्द होने और ठेकेदार द्वारा भी कनेक्शन नहीं देने के आदेश के बाद कनेक्शन कौन देगा, यह तय नहीं हो सका है. पिछले दिनों मानगो अक्षेस ने काम नहीं करने के आरोप में 88 प्लंबरों का निबंधन रद्द कर दिया था.
कनेक्शन के नाम पर वसूली
झाविमो जिलाध्यक्ष फिरोज खान, अल्पसंख्यक मोरचा जिलाध्यक्ष जकी अजमल सोनू के नेतृत्व में एमएनएसी के प्लंबरों ने एडीसी से मिल कर जलापूर्ति योजना का कनेक्शन देने के नाम पर विशेष पदाधिकारी नीरज श्रीवास्तव, बड़ा बाबू गोस्वामी, पीएचइडी विभाग पर अवैध वसूली करने का आरोप लगाया है. साथ ही प्लंबरों का निबंधन कराने में भी अवैध रकम उगाही करने का आरोप लगाया है. एडीसी ने आरोप को गंभीरता से लेते हुए जांच का आदेश दिया है. साथ ही विशेष पदाधिकारी को फोन पर फटकार भी लगायी.